उतरौला बलरामपुर- उत्तर प्रदेश के आज हरदोई में स्थित बिल ग्राम शरीफ में हर साल की तरह इस साल भी उर्स वाहिदी ताहिरी का 382 वां सालाना उर्स मनाया जा रहा है। इस उर्स में लगभग दोपहर 2:00 बजे कुल शरीफ का एतमाम हुआ। जिस में उत्तर प्रदेश के महाराष्ट्र, कर्नाटक, उड़ीसा, कोलकाता, बेंगलूर,सूरत, अहमदाबाद, राजस्थान, दिल्ली हरियाणा सहित तमाम जिलों से नहीं बल्कि देश-विदेश के  जायरिन इस उर्स के मौके पर शामिल होने के बिलग्राम शरीफ पहुंचे हैं। बिलग्राम शरीफ के उर्से मुबारक के मौक़े पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी एक पत्र जारी करके सभी को मुबारक बाद पेश की है। उतरौला विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी हसीब खान भी इस उर्से  मुबारक में शामिल होने के लिए बिलग्राम शरीफ पहुंचे है। और उर्से मुबारक में शामिल होकर सैयद रिजवान मियां, सैय्यद सुहेल मियां से मुलाका त करके उनसे दुआएं भी ली। सैय्यद अब्दुल वाहिद बिलग्रामी रहम तुल्लाह अलैह की मजार पर हाजिरी भी दी, और अपने तमाम चाहने वालों के लिए दुआएं भी मांगी। हसीब खान ने देश में अमन चैन और आपसी भाई चारा कायम रहने की दुआएं भी की। हसीब खान ने यह भी कहा जब ऐसे बुजुर्गों की बार गाह में हाजिरी कामौका मिलता है। तो दुआएं कबूल होती है। आज जो भी मैं कुछ भी हूं, ऐसे तमाम बुजुर्गों की दुआओं की वजह से हूं।  इन तमाम बुजुर्गों की दुआओं की वजह से तमाम दुश्मन मिलकर भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाते हैं। अल्लाह पाक इन बुजुर्गों के सद के में कभी भी मायूस नहीं होने देता है। हसीब खान के साथ इस उर्स के मौके पर उतरौला क्षेत्र के तमाम जायरीन  इस उर्स में शामिल हुए, इस मौके पर अनवर खान ,इब्राहिम खान, बिलाल ,अनस खान, आमिल वाहिदी,अल्ता फ काजी, सुहेब,आरज़ू, मिस्बाह, नूरी संगम, रब्बू ,अली नवाज, जावेद खान, सहित तमाम जायरीनों ने शिर कत की, और मुल्क में अमन चैन के लिए दुआ भी मांगी की।

         हिन्दी संवाद न्यूज से
        असगर अली की खबर
         उतरौला बलरामपुर। 
           

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने