उतरौला बलरामपुर- तहसील क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार छिटपुट चोरी की खबरों ने लोगों में भय और डर  का माहौल बना दिया है। रात्रि में मोहल्लों में संदिग्ध हलचल की चर्चाओं के कारण लोग जागकर पहरेदारी कर रहे हैं। अब दिन दहाड़े हुई एक घटना ने इस डर को और गहरा कर दिया, हालांकि पुलिस जांच के द्वारा चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। रविवार सुबह लग भग 10 बजे ग्राम बढ़ या पकड़ी के निवासी इंसान अली के घर में चोरी की सूचना फैली हुई थी। बताया जा रहा है कि इंसान अली और उनकी पत्नी साजिदा बानो काम से बाहर गए थे, और उनकी पुत्री चांदनी बानो घर में अके ली थी। इसी बीच घर में रखे सोने-चांदी केजेवर, जो बेटे और बेटी की शादी के लिए सुरक्षित रखे गए थे, और गायब होने की खबर फैली गई। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षकअवधेश राज सिंह अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीनशुरू कर दी। घटना की चर्चा तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। दिन के उजाले में चोरी की बात सुनकर ग्रामीणों में और भी अधिक दहशत फैल गई कि जब दिन में ही घर सुरक्षित नहीं हैं तो रात्रि में क्या हो सकता है।
लेकिन पुलिस की त्वरि त जांच ने मामले को नया मोड़ दे दिया। क्षेत्रा धिकारी उतरौला के अनुसार सघन जांच के दौरान कथित रूप से चोरी गए सोने-चांदी के आभूषण पीड़ित के घर के भीतर से ही बरामद हो गए। अब यह सवाल उठता है कि आखिरयह घटना वास्तव में ही चोरी गई थी या फिर किसी अन्य कारण से इसे नाटकीय रूप दिया गया है। पुलिस का कह ना है कि पूरे प्रकरण की गहन जांच जारी है, और यह पता लगाया जा रहा है कि परिवार के ही द्वारा इस तरह की सूचना फैलाने के पीछे क्या कारण थे। प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने स्पष्ट किया कि अफवाह फैलाने या झूठी सूचना देने पर कानूनन कार्यवाही की जाएगी।स्थानीय लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में चोरी की चर्चाओं और अफवाहों ने पहले ही भय का वातावरण बना रखा है। ऐसे में इस तरह की घट नाएं समाज में और अधिक भ्रम और डर पैदा करती हैं। पुलिस ने अपील की है कि किसी भी संदिग्ध सूचना को साझा करने से पहले सत्यापन करें, और अफवाहों पर ध्यान न दें। यह मामला केवल एक परिवार तकसीमित नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र में फैली चोरी कीअफवाहों पर भी सवाल खड़ा कर रहा है। पुलिस की आगामी कार्यवाही और जांच रिपोर्ट पर अब सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।

         हिन्दी संवाद न्यूज से
        असगर अली की खबर
          उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने