हरदोई विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में गोवंश आश्रय स्थलों की स्थापना, क्रियान्वयन, संचालन व प्रबन्धन के अनुश्रवणार्थ गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि गोशालाओं में सभी व्यवस्थाओं को सुचारु रखा जाये। सभी गोशालाओं में सीसीटीवी कैमरों की निर्बाध सक्रियता सुनिश्चित की जाये। नगरीय क्षेत्रों मे आवारा पशुओं को पकड़ने के निर्देश दिये। हर ब्लाक मे पशु चिकित्सा केन्द्र का उच्चीकरण किया जाये। प्रत्येक गोशाला में सीसी टीवी कैमरे अवश्य लगवाए जाएं। सहभागिता योजना के अंतर्गत भुगतान में अनावश्यक विलम्ब न किया जाये। गोवर्धन योजनान्तर्गत बावन ब्लाक मे गोबर गैस प्लांट की सम्बन्ध मे जानकारी ली, जिस पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि गोबर गैस प्लांट से विकास खण्ड कार्यालय को विद्युत आपूर्ति की जा रही है। बैठक मे कैटल कैचर, चारागाह व हरे चारे की सूचना भूसा तथा साइलेज क्रय हेतु टेण्डर की स्थिति तथा जनपद मे निर्माणाधीन वृहद गौ संरक्षण केन्द्र कान्हा गौशाला की स्थिति के सम्बन्ध मे विस्तार से जानकारी ली।
इ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know