चौधरी मुकेश सिंह की रिपोर्ट हिंदी संवाद न्यूज़ के लिए लखनऊ उत्तर प्रदेश.

आज जनपद रामपुर के संघ कार्यालय पर सहकार भारती
 की कार्यकारिणी बैठक संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता सहकार भारती के जिला अध्यक्ष श्री राजेश दीक्षित जी सहकार गीत व संचालन मोनिका जी द्वारा किया गया। बैठक में अतिथियों  माननीय कर्मवीर सिंह जी प्रदेश संगठन प्रमुख तथा प्रदेश मंत्री माननीय लोकेंद्र सिंह जी, श्री अभिनव कश्यप प्रदेश प्रमुख मत्स्य प्रकोष्ठ द्वारा मां भारती एवं परम श्रद्धेय स्वर्गीय लक्ष्मण राव इनामदार जी के चित्रों पर माल्यार्पण पुष्पाजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सभी अतिथियों का जिला अध्यक्ष द्वारा स्वागत सत्कार किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा सहकार भारती के संस्थापक परम श्रद्धेय स्व0 लक्ष्मण राव इनामदार जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वकील साहब ने सदैव निर्धन शोषित वंचित निम्न स्तर के लोगों के लिए चिंतन करते हुए उन्हें सुशिक्षित, सुपोषित, सुपालित करना है तो इसका माध्यम सहकारिता ही है। और राष्ट्र की उन्नति हो ऐसा विचार सहकार भारती की स्थापना की। आज सहकार भारती पूरे भारतवर्ष में एक बट वृक्ष के रूप में फैल चुकी है। सभी शुद्धि, वृद्धि, समृद्धि हो ऐसा सहकार भारती का ध्येय है। सभी सहकारिता जन आंदोलन से जुड़े इसके लिए सहकारी समितियों का गठन करना भी आवश्यक है। और सहकारिता आधारित उद्योगों को बढ़ावा देकर रोजगार सृजन स्वावलंबी आत्मनिर्भर भारत बनाना है तभी विकसित राष्ट्र का निर्माण हो सकेगा। अभिनव कश्यप जी द्वारा संगठन की सदस्यता, सहकारी समितियों का रजिस्ट्रेशन कराकर सहकार भारती का सदस्य बनाने पर, केंद्रीय कार्यालय के सहयोग पर तथा आगामी 5 अक्टूबर 2025 को सहकारिता भवन चौधरी चरण सिंह सभागार में बीपैक्स का प्रदेश अधिवेशन के संबंध में चर्चा की।कार्यक्रम में श्री राजेंद्र कश्यप (राजू) प्रदेश सहसंयोजक मत्स्य प्रकोष्ठ का सहयोग सराहनीय रहा। जिला अध्यक्ष जी द्वारा वरिष्ठ, प्रबुद्ध श्री सोहनलाल राजपूत जिला प्रमुख गायत्री परिवार तथा घुमंतू जनजाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नेमचंद बहेलिया जी को शाल ओढ़ाकर सम्मान दिया गया। बैठक में श्रीमती नीरज दीक्षित जी महिला प्रमुख, श्री रमेश चंद्र महामंत्री, श्री राजेश कन्नौजिया उपाध्यक्ष, श्री सुबोध कुमार उपाध्यक्ष, श्री दिलीप मिश्रा संगठन प्रमुख, श्री विमल मिश्रा जिला उपाध्यक्ष ,मोनिका सक्सेना सह प्रमुख एस.एच.जी., श्री ताज मोहम्मद बुनकर प्रकोष्ठ, श्री गोविंद कश्यप मत्स्य प्रकोष्ठ, श्री उमाशंकर जी, श्री अतर सिंह जी, श्री तुलसीराम जी, श्री मयंक सक्सेना जी, श्री कृष्ण पालजी, श्री नरेश पाल जी, श्रीमती अलका सक्सेना जी, श्रीमती मनु सक्सेना जी, श्री चिरंजी लाल जी, श्री सर्वेशजी, आदि अन्य सहकार बंधु ने उपस्थित होकर सहभागिता की। इसके लिए सभी का आभार एवं धन्यवाद।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने