बलरामपुर- आदर्शनगर पालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह 'धीरू' ने जानकारी दी है कि नगर में कई बड़े विकास कार्यों को मंजूरी मिल चुकी है और जल्द ही इनका क्रियान्वयन शुरू किया जाएगा। इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद नगर का स्वरूप पूरी तरह बदलने की उम्मीद जताई जा रही है।
        एमआरएफ सेंटर की जमीन का मुकदमा जीता-
नगर निकाय ने एक बड़ी कानूनी जीत दर्ज करते हुए एमआरएफ सेंटर की जमीन का विवाद सुलझा लिया है,जिससे इस क्षेत्र में विकास कार्यों का रास्ता साफ हो गया है।
6 करोड़ की लागत से बनेगा बारात घर-
नगर में सामाजिक आयोजनों को ध्यान में रखते हुए 6 करोड़ रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक बारात घर का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना को मंजूरी मिल चुकी है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा।
स्मार्ट सिटी योजना के तहत स्टेडियम का कायाकल्प-
स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत नगर के खेल स्टेडियम को आधुनिक स्वरूप दिया जाएगा। इसके लिए 14.5 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है। साथ ही,स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ बिछाने का भी कार्य किया जाएगा,जिससे स्थानीय खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
ऑडिटोरियम और औद्योगिक पार्क की योजनाएं-
नगर में 1000 सीटों वाला एक अत्याधुनिक ऑडिटोरियम बनाने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। इसके अलावा जिला मुख्यालय पर 100 मीटर क्षेत्रफल में एक औद्योगिक पार्क भी विकसित किया जाएगा,जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
सड़कों और पार्कों का विकास-
नगर निकाय ने 19 मीटर चौड़ी डिवाइडर सड़क बनाने का प्रस्ताव भेजा है,जिससे यातायात व्यवस्था में सुधार होगा। वहीं,रिंग रोड और बाइपास के बीच एक सुंदर पार्क का भी विकास किया जाएगा।
आधारभूत सुविधाओं में सुधार-
सीवर लाइन परियोजना का पूरा भुगतान करा दिया गया है और बिजली आपूर्ति को सुदृढ़ करने के लिए ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसके साथ ही,घर-घर पाइपलाइन के माध्यम से गैस आपूर्ति की योजना भी शीघ्र ही लागू की जाएगी।
आत्मनिर्भर नगर की ओर कदम-
नगर निकाय को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए फेज-1 में 675 दुकानों का निर्माण कराया जाएगा। इससे नगर परिषद की आय बढ़ेगी और नागरिकों को व्यवसाय के लिए स्थान मिलेगा।
नई सड़क परियोजनाएं-:
नगर के चौक से मेजर चौराहा, कालीथान रोड, महाराजपुरम और अंबेडकर तिराहा तक नई सड़कें बनाई जाएंगी। इससे यातायात व्यवस्था में सुधार होगा और नगरवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।
इन सभी योजनाओं से नगर का चेहरा बदलने की दिशा में ठोस पहल हो रही है। आने वाले समय में नगर एक विकसित और आधुनिक स्वरूप में सामने आएगा, जिससे नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और उनका जीवन स्तर ऊंचा उठेगा।

             हिन्दी संवाद न्यूज से
               रिपोर्टर वी. संघर्ष
                 बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने