बलरामपुर- विश्व हृदय दिवस के अवसर पर आज जिला मेमोरियल चिकित्सालय बलरामपुर में हृदय स्वास्थ्य पर विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ एवं निरीक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने किया।
इस शिविर का उद्देश्य आम जनता में हृदय रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समय पर स्वास्थ्य जांच कराकर संभावित जोखिमों को पहचानना था। शिविर में उपस्थित डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों का रक्तचाप, शुगर, कोलेस्ट्रॉल, बीएमआई (BMI) सहित हृदय से संबंधित अन्य आवश्यक परीक्षण किए।
शिविर में आने वाले मरीजों को स्वास्थ्य परामर्श भी प्रदान किया गया। डॉक्टरों ने उन्हें संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, धूम्रपान और शराब से परहेज, तनाव नियंत्रण और समय-समय पर हृदय जांच कराने की सलाह दी। इसके अलावा, हृदय रोगों की प्रारंभिक चेतावनी संकेतों और रोकथाम के उपायों पर भी जानकारी दी गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने कहा कि हृदय रोग आज के समय में आम समस्या बन गए हैं, लेकिन सही समय पर जांच, स्वस्थ जीवन शैली और नियमित परामर्श से इन्हें नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने नागरिकों से अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने और स्वास्थ्य शिविरों में अधिक से अधिक भाग लेने की अपील की। इस अवसर पर शिविर में बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया और विभिन्न परीक्षणों का लाभ उठाया। आयोजन में अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। शिविर के माध्यम से जिले में हृदय स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाने और लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया गया।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know