जलालपुर। अम्बेडकर नगर। भाजपा नगर महामंत्री आनंद मिश्र के निवास पर स्थापित भव्य एवं मनोहारी गणेश प्रतिमा का विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया गया।
पूजन के उपरांत भगवान गणेश की एक अत्यंत भव्य और मनमोहक शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सम्मिलित होने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। शोभायात्रा का प्रारंभ भक्त ऋषिकेश सैनी, बंटी मिश्र, रंजीत सैनी और गुड्डन मिश्र द्वारा पुष्पवर्षा के साथ किए गए भव्य स्वागत से हुआ। शोभायात्रा का रूप अद्भुत था। डीजे, गाजे-बाजे और भक्ति गीतों की धुनों पर थिरकते हुए भक्त "गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से आकाश को गुंजा रहे थे, यह यात्रा घसियारी टोला, यादव चौराहा, शहीद पार्क, बाबा पलटू साहब मंदिर जैसे मार्गों से होती हुई अपने अंतिम पड़ाव शिवाला पक्का घाट पर पहुंची।
चक्र सुदर्शन मंदिर के समीप, भाजपा नगर अध्यक्ष श्री संदीप अग्रहरि ने सोनू गुप्ता एवं दुर्गेश गुप्ता के साथ पुष्पवर्षा कर भगवान को माला पहनाकर उनका पूजन किया।
घाट पर पहुंचने पर भक्तिमय भाव से भव्य आरती की गई। इसके बाद भक्ति-भाव में सराबोर भक्तों ने भगवान गणेश की प्रतिमा को जल में विसर्जित कर दिया, साथ ही यह प्रार्थना की कि हे गणपति बप्पा, अगले वर्ष फिर से हम सबके लौकर आना। इस पावन यात्रा में केशव श्रीवास्तव, शाश्वत मिश्र, संजीव मिश्र, शिवराम मिश्र, बेचन पांडे, सुरेश गुप्त, मानिक चंद सोनी, देवेश मिश्र, अरुण मिश्र, दीपचंद सोनी, राजन मिश्र, आशाराम मौर्य, सुरेंद्र सोनी, विनय मिश्र, राधेश्याम शुक्ल, संजय सोनकर, सोनू गौड़, दीपक गोयल, सुशील अग्रवाल सहित असंख्य भक्त उपस्थित रहे। कोतवाल संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जैद अहमद ,वन्दना सरोज,राशिद खान,राकेश कुमार समेत पुलिस प्रशासन ने इस पवित्र उत्सव को सुचारू रूप से संपन्न कराने में अपना योगदान दिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने