बलरामपुर पुलिस द्वारा थाना कोतवाती देहात क्षेत्रान्तर्गत एनडीपीएस एक्ट से संबंधित 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कुल 22.5 ग्राम स्मैक पाउडर (अनुमानित कीमत लगभग 01 लाख रुपये), एक अदद इलेक्ट्रानिक तराजू, एक मोबाइल फोन तथा 7070/- रुपये नकद अभियुक्तों के पास से बरामद किया गया। 
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योतिश्री के कुशल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक गिरजेश तिवारी के नेतृत्व में
 आज दिनांक 03.09.2025 को प्रभारी निरीक्षक थाना को0 देहात मय पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रहे थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम धुसाह स्थित एक मकान में स्मैक की बिक्री हेतु पुड़िया बनाई जा रही है। सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर महोदय की उपस्थिति में मय पुलिस टीम व SOG बलरामपुर टीम द्वारा दबिश दी गयी। मौके से तीन अभियुक्त 1-कुलदीप पाण्डेय पुत्र नेता जी पाण्डेय निवासी ग्राम धुसाह, 2-दद्दन उर्फ दद्दू पुत्र सिपाही पासवान निवासी विशुनापुर, 3-संध्या पत्नी कुलदीप पाण्डेय निवासी ग्राम धुसाह को कुल 22.5 ग्राम स्मैक पाउडर, एक अदद इलेक्ट्रानिक तराजू, एक मोबाइल फोन तथा 7070/- रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया गया व बरामदगी के आधार पर थाना कोo देहात पर मु0अ0सं0- 324/2025 धारा 8/21 NDPS Act पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों उपरोक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
अभियुक्त कुलदीप पाण्डेय ने
पूछताछ में बताया कि वह अपनी पत्नी संध्या के साथ मिलकर स्मैक की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचता है। अपने तथा परिवार के खर्च हेतु स्मैक की बिक्री करता है। आज अभियुक्त दद्दन उर्फ दद्दू उसके घर स्मैक लेकर आया था और उसने 2 पुड़िया (कुल 10 ग्राम) स्मैक 5300 रुपये में खरीदी थी। उसी स्मैक को डिजिटल तराजू से तौलकर छोटी पुड़िया बना रहा था कि पुलिस ने पकड़ लिया। बरामद मोबाइल उसका खुद का है, जिससे वह संपर्क कर ग्राहकों से सौदा करता है।
अभियुक्त दद्दन उर्फ दद्दू
पूछताछ में बताया कि वह स्मैक की सप्लाई करता है। आज कुलदीप के घर 2 पुड़िया (5–5 ग्राम) स्मैक लेकर आया था और कुलदीप से 5300 रुपये लिए थे। एक पुड़िया उसके पास बची हुई थी, जिसे कहीं और बेचने वाला था। उसी दौरान पुलिस ने पकड़ लिया।
अभियुक्ता संध्या पत्नी कुलदीप पाण्डेय। पूछताछ में बताया कि वह अपने पति कुलदीप के साथ स्मैक की पुड़िया बनाती और बेचती है। दद्दन द्वारा लाई गई दो पुड़िया में से एक पुड़िया उसने अपने पास छिपा रखी थी। कुलदीप व दद्दन के साथ मिलकर स्मैक को छोटी-छोटी पुड़िया में पैक कर रही थी कि पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। 

          हिन्दी संवाद न्यूज से
            रिपोर्टर वी. संघर्ष
              बलरामपुर। 


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने