बलरामपुर- पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा वांछित/वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योतिश्री के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक गिरजेश तिवारी, थाना कोo देहात बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में आज उoनिo अमित चौहान मय हमराह हेoकांo सर्वेश कुमार व कांo संजय कुमार द्वारा मुखबिर की सूचना पर तंमचा लहराते हुए सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से संबंधित अभियुक्त अखण्ड विक्रम श्रीवास्तव पुत्र पवन कुमार श्रीवास्तव निवासी ग्राम बहादुरापुर, सिरसिया थाना- कोतवाली देहात, जनपद- बलरामपुर को सेखुईकला तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर , एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया किया गया।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त अखण्ड विक्रम श्रीवास्तव पुत्र पवन कुमार श्रीवास्तव निवासी ग्राम बहादुरापुर, थाना कोo देहात ने स्वीकार किया कि वह वही व्यक्ति है जिसका अवैध तमंचा लहराते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। अभियुक्त ने यह भी बताया कि तमंचा उसके पास कई दिनों से है, जिसे वह अवैध रूप से अपने पास रखता था। तमंचा व कारतूस रखने का कोई वैध लाइसेंस या अनुमति पत्र उसके पास नहीं है। अभियुक्त ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में ऐसी गलती न करने की बात कही।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उoनिo अमित चौहान, हेoकाo सर्वेश कुमार व काo संजय कुमार का विशेष रूप से योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know