औरैया // कुदरकोट के एक गांव में रविवार रात को चोरों ने एक घर पर धावा बोल दिया कमरे का ताला तोड़कर चोर घर में घुस गए और वहां से करीब 25 हजार रुपये व लाखों के सोने-चांदी के जेवरात उड़ा ले गए परिजन छत व चबूतरे पर सोते रहे, स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो गांव नगला गुड़वान निवासी दशरथ सिंह रात को घर के पीछे चबूतरे पर सो रहे थे जबकि उनकी पुत्री कशिश यादव, पुत्रवधू ज्योति और पोती अनन्या यादव छत पर सो रही थीं इसी बीच शौचालय जाने के लिए उनकी पुत्री कशिश उठी उसने देखा कि उनके घर की बत्ती गुल है जबकि पूरे गांव में बिजली आ रही है शक होने पर वह नीचे उतरी तो देखा कि कमरे का दरवाजा खुला हुआ है और सारा सामान बिखरा पड़ा है, सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की गृहस्वामी दशरथ सिंह ने बताया कि चोर 14 साड़ी, एक हार, एक जंजीर, दो अंगूठी, मंगलसूत्र, दो माला, तोड़ियां, बच्ची की तोड़ियां. 25 हजार नकदी चोरी कर ले गए, वहीं थाना प्रभारी कुदरकोट बालक राम शुक्ला ने बताया कि चोरी की जानकारी मिली है घटना की जांच की जा रही है जल्द ही घटना का खुलासा कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जायेगी।

ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने