बलरामपुर। जीएसटी बदलाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऐतिहासिक फैसला है।
 शिक्षा क्षेत्र के साथ चिकित्सा क्षेत्र में भी लोगों को जीएसटी रिफॉर्म से लाभ मिलेगा।
 नवरात्रि में लोगों को वाहन खरीदने पर 18 परसेंट तक छूट मिलेगी। यह बातें बुधवार को अटल भवन पर आयोजित प्रेस वार्ता में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं प्रभारी मंत्री बलरामपुर राकेश सचान ने पत्रकारों से रूबरू होकर कहीं। 
कैबिनेट मंत्री श्री सचान ने कहा कि लंबे समय से किसानों, छोटे व्यापारियों एवं आम जनमानस की जीएसटी में बदलाव को लेकर मांग हो रही थी। पीएम मोदी ने 5% एवं 18% दो स्लैब में जीएसटी रिफॉर्म किया है। आम उपभोक्ताओं के जरूरत की चीजों पर ज्यादातर जीएसटी 0% हो गया है। इससे लोगों को अब जरूरत की चीजें सस्ती मिलेगी। उन्होंने कहा कि नवरात्रि में लोग बड़ी खरीदारी करते हैं। ऐसे में लोगों को वाहनों की खरीदारी करने पर भारी छूट मिलेगी। मोटरसाइकिल व कार आदि पर अब 28% की जगह 10% की दर से जीएसटी का भुगतान करना होगा। मंत्री बोले कि फाइव स्टार होटल को छोड़कर सभी होटलों को जीएसटी बदलाव से लाभ मिलेगा। छोटे व्यापारियों के जीवन में बदलाव साफ दिखाई पड़ेगा। लोगों को जीएसटी की झंझटों से निजात मिलेगा। शिक्षा के क्षेत्र के साथ ही चिकित्सा में भी लोगों को चीज सस्ती मिलने लगेगी। 2017 में 65 लाख करदाता जीएसटी जमा करते थे लेकिन 2025 में करदाताओं की संख्या 1 करोड़ 51 लाख हो गई है। जीएसटी का पैसा देश के विकास में उपयोग किया जाता है। सन 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य जीएसटी में बदलाव से पूरा हो जाएगा। पीएम मोदी ने सभी राज्यों की सहमति लेकर जीएसटी में बड़ा बदलाव किया है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, पूर्व मंत्री एवं सदर विधायक पलटू राम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, गैसड़ी पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू, जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह पिंकू, जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह, जिला मीडिया संयोजक अवधेश पाण्डेय आदि मौजूद रहे।


उमेश चन्द्र तिवारी 
9129813351
हिन्दी संवाद न्यूज़ 
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने