जलालपुर, अम्बेडकर नगर। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत गुरुवार को सोनगांव मंडल के बड़ेपुर गाँव में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में डॉक्टर भास्कर द्वारा लगभग पचास मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंडल अध्यक्ष रणजय सिंह रवि एवं संयोजक प्रभात जायसवाल ने इस अवसर पर कहा कि समाज के कमजोर वर्गों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचाना इस पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य है। इस दौरान भाजपा शक्ति केंद्र संयोजक गजेंद्र चौहान, नरसिंह तथा अखिलेश श्रीवास्तव विशेष रूप से मौजूद रहे।
कार्यक्रम में सतीश चंद्र वर्मा, अखिलेश वर्मा, आकांक्षा पटेल, सुमन सहित गाँव के कई गणमान्य नागरिकों ने भी भाग लिया। शिविर में मरीजों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बड़ी राहत मिलती है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know