ए.के.टी.यू. के 23वें दीक्षांत समारोह में एस.आर. ग्रुप लखनऊ के छात्र स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक से हुए सम्मानित
लखनऊ।
बख्शी का तालाब स्थित एस.आर. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, लखनऊ के विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विशेष स्थान प्राप्त किया है। अपनी-अपनी शाखाओं में श्रेष्ठ एसजीपीए (SGPA), रैंक और पदक हासिल कर इन विद्यार्थियों ने संस्थान का गौरव बढ़ाया।
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ के 23वें दीक्षांत समारोह में एस.आर. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के विद्यार्थियों ने टॉप-10 स्थान प्राप्त कर स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक सहित मेरिट प्रमाणपत्र हासिल कर संस्था का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर बायोटेक्नोलॉजी विभाग की निशा बिष्ट (SGPA 8.96) को स्वर्ण पदक , एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग विभाग के अभिषेक यादव (SGPA 8.47) को स्वर्ण पदक, स्वाति सुमन (SGPA 8.43) को रजत पदक, सौरभ कुमार (SGPA 8.26) को कांस्य पदक, तथा इन्टीग्रेटेड एम.बी.ए. विभाग की रिया द्विवेदी (SGPA 8.81) को रजत पदक प्रदान किया गया।
इस अवसर पर माननीय एम.एल.सी. श्री पवन सिंह चौहान जी ने विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं और कहा कि कठिन परिश्रम और अनुशासन के बल पर विद्यार्थी अपने जीवन में बड़ी उपलब्धियाँ प्राप्त करेंगे। वहीं, एस.आर. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के वाइस चेयरमैन श्री पियूष सिंह चौहान जी ने भी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे इसी प्रकार निरंतर आगे बढ़ते रहें और संस्थान व परिवार का नाम रोशन करें।

.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know