लोनार थानें पर खड़े वाहनों की नीलामी 08 अक्टूबर को
.
हरदोई: उप जिलाधिकारी सदर सुशील कुमार मिश्रा ने अवगत कराया है कि जिला मजिस्ट्रेट आदेश के माध्यम से पुलिस अधीक्षक की आख्या एवं संयुक्त निदेशक अभियोजन के अभिमत से सहमत होते हुए तथा न्यायालय के आदेश के अनुपालन में जनपद के थाना लोनार पर खड़े क्रमांक 01 से 14 तक वाहनों की नीलामी कराये जाने हेतु अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में सहायक अभियोजन अधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी हरपालपुर को सदस्य नामित करते हुए आदेश दिये गये है कि उक्त वाहनों का सम्भागीय परिवहन अधिकारी से मूल्यांकन कराते हुए नियमानुसार नीलामी कराये और नीलामी की धनराशि राजकीय कोष में जमा कराये।
उन्होने सूचित किया है कि थाना लोनार पर खडे क्रमांक 01 से 14 तक वाहनों की सार्वजनिक नीलामी 08 अक्टूबर 2025 को पूर्वान्ह 01 बजे थाना परिसर में की जायेगी। इसलिए वाहन लेने के इच्छूक व्यक्ति किसी भी दिन थाना लोनार जाकर वाहनों को देखकर निर्धारित तिथि को वाहन नीलामी में भाग ले सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know