खोया या चोरी हुआ मोबाइल अब नहीं होगा बेकार, CEIR पोर्टल से तुरंत ब्लॉक करें IMEI

नई दिल्ली। अब अगर आपका मोबाइल फोन चोरी हो जाए या कहीं खो जाए तो घबराने की जरूरत नहीं है। भारत सरकार के दूरसंचार विभाग (DoT) ने Central Equipment Identity Register (CEIR) पोर्टल शुरू किया है, जहां से आम लोग अपने मोबाइल फोन के IMEI नंबर को ब्लॉक और अनब्लॉक कर सकते हैं


मोबाइल चोरी होने पर क्या करें?

अगर किसी का मोबाइल चोरी हो जाता है तो वह www.ceir.gov.in पर जाकर “Block Stolen/Lost Mobile” विकल्प चुनकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

इसके लिए मोबाइल का IMEI नंबर, FIR कॉपी, पहचान पत्र और अन्य विवरण अपलोड करना होता है। आवेदन स्वीकार होते ही मोबाइल का IMEI ब्लॉक हो जाता है, जिससे वह फोन किसी भी नेटवर्क पर इस्तेमाल नहीं हो पाता। 


मोबाइल मिल जाने पर भी सुविधा


अगर ब्लॉक किया गया मोबाइल बाद में मिल जाता है, तो यूजर उसी पोर्टल पर जाकर “Unblock Found Mobile” विकल्प के जरिए दोबारा अपना फोन एक्टिव कर सकता है


नकली IMEI की पहचान भी


CEIR पोर्टल के जरिए लोग यह भी जांच सकते हैं कि कोई मोबाइल फोन असली है या नकली IMEI वाला। इससे मोबाइल चोरी और फर्जी मोबाइल मार्केट पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

सरकार की पहल

डॉट (DoT) का कहना है कि इस सुविधा से मोबाइल चोरी की घटनाओं में कमी आएगी और आम उपभोक्ताओं को सुरक्षा मिलेगी। साथ ही मोबाइल चोरी कर अपराध करने वालों पर भी रोक लग सकेगी। 

📌 पोर्टल लिंक: https://www.ceir.gov.in

👉 SEO के लिए टैग्स: #CEIR #MobileSecurity #DoT #IMEI #India

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने