उतरौला बलरामपुर -रजिस्ट्री कार्यालय के रजिस्ट्रार सर्वेश कुमार सिंह के सेवानिवृत्त के अवसर पर रविवार को एक निजी मैरेज हाल में उनका बिदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित लोगों ने अपने अधिकारी को अंगवस्त्र, बुके तथा विभिन्न उपहार भेंट कर के अश्रुपूरीत माहौल में उनको बिदा किया। इस
कार्यक्रम के आरम्भ में सहायक आयुक्त स्टाम्प बलरामपुर सुनीलकुमार ने सेवानिवृत सब रजिस्ट्रार को मंचासीन कराते हुए कहा कि 33 वर्ष के अल्प काल के बाद रिटायर होने वाले सर्वेश कुमार सिंह को एक कर्तव्य परायण और अनुशासित अधिकारी की संज्ञा दिया।उन्होंने यह भी कहा कि वह विभाग के आदेशों और अपने कार्यों के प्रति हमेशा प्रयत्नशील अनुशासनात्मक अधि कारी के रूप में जाने जाते रहे। जबकि शारी रिक रूप से अभी सर्वेश कुमार सिंह रिटायर होने के लायक नहीं दिखाई पड़ रहे हैं। उतरौला में महज दस महीने के कार्य अवधि में जिस तरह उन्होंने अधिवक्ताओं और दस्ता वेज लेखकों, आम नागरिकों के दिलों में स्थान बनाया, इसके लिए काबिले तारीफ़ है। विभाग के अन्य अधि कारियों को भी इसी तरह से काम करने की आवश्यकता है।इस अवसर पर उपस्थित अधिवक्ता उतरौला संघ अध्यक्ष अखिलेशकुमार सिंह ने कहा कि महज दस महीने के कार्यकाल में उन्होंने जिस तरह विभागीय नियमों का पालन करते हुए आम जन मानस अधिवक्ता ओं दस्तावेज लेखकों के बीच सामंजस्य बैठाकर पद की गरिमा का सम्मान करते हुए। अपने दायित्व का निर्वा हन किया, आज कुशल नेतृत्व और लोगों के दिलों को जीतने का नतीजा सबके सामने दिखाई पड़ रहा है। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों कर्म चारियों दस्तावेज लेखन और अधिवक्ताओं की आंखें नम हो गई थी।
आयोजित बिदाई समा रोह में सब रजिस्टार सदर बलरामपुर भीम व्रत प्रताप सिंह, सब रजिस्ट्रार तुलसीपुर बृजेश कुमार मौर्य, सहित अन्य अधिकारी गणो ने भी समारोह को सम्बोधित किया। और उनके कुशल नेतृत्व की सराहना भी किया। समारोह स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। उपस्थित अधिवक्ताओं और दस्ता वेज लेखकों ने सेवा निवृत अधिकारी को नमः अश्रुपूरित आंखों से बुके,शाल व अन्य उपहार भेंट कर उनकी विदाई किया। यहां तक कि रिटायर हुए अधिका री सर्वेश कुमार सिंह इतने भावुक हो गए कि उनकी आंखों से आंसू छलक आए और ज़बान से कुछ भी बोल नहीं सके। उनकी धर्मपत्नी और परिजनों ने उनको संभालकर बैठा लिया ।
इस अवसर पर सीoआरoसीo लिपिक सुधीर पाल, जगदीश प्रसाद गौड़, राम तीरथ, पूर्व अध्यक्ष प्रहलाद यादव, विजय बहादुर जायसवाल,लालता प्रसाद मौर्य, वंशी लाल के अलावा कई दस्ता वेज लेखक अतुल कुमार श्रीवास्तव, सुशील कुमार श्रीवास्तव, हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव अवधेश कुमार श्रीवास्तव, रघुवीर माथुर, अनुरोध श्रीवास्त व जलाल अहमद, प्रेम नाथ, बिलाल अहमद अंकुर श्रीवास्तव, कमल किशोर गुप्ता, दुलारे वर्मा,के अलावा तमाम विभागीय कर्मचारी व दस्तावेज लेखक उप स्थित रहे। इसकार्यक्रम का संचालन सुशील कुमार श्रीवास्तव ने किया।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know