उतरौला बलरामपुर -विकास खण्ड श्रीदत्त गंज परिसर में विभिन्न समस्याओं को लेकर मजदूर किसान संगठन के जिला अध्यक्ष खलील अहमद शाह ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन उपजिला अधिकारी बलरामपुर को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा कि किसानों को अब तक फुटकर दुकान व सहकारी सीमित से ही वितरण करवाया जाता था, जो वर्तमान समय में केवल सरकारी समिति से ही वितरण कराया जाता है। इसमें किसान दो दिनों से लाइन लगाए हुए है, और खतौनी व आधार का फोटो स्टेट कराने में लगभग 40 से 50 रुपए खर्च हो जाते हैं, जो किसान का सम्पूर्ण खर्च लगभग 500रुपए हो जाता है ,जो फुटकर दुकान से भी महंगा पड़ता हैं। श्रीदत्तगंज में स्थित ग्राम संजवल का निवासी किसान सफीकुर्रहमान जो कि खाद की लाइन में सुबह 7:00 बजे से भूखे प्यासे लगा रहा, खाद के न मिलने से उसकी मृत्यु हो गई ऐसी स्थिति में खाद का बीमा व किसान दुर्घटना धन राशि सरकारी सहायता से जो मिलने योग्य है, उसे दिलाया जाए। बजाज चीनी मिल का भुगतान मात्र जो पिछले सत्र 2024 /25 का अब तक भुगतान मात्र दिसम्बर 2024 का ही किया गया है, जो भुगतान करने में 7 महीना लग गया है, और भुगतान का तरीका बहुत ही खराब है, इसे गन्ना एक्ट के तहत तत्काल भुगतान कराया जाए। शिक्षा नीति जो लागू किया गया है, ये गलत है, प्राइवेट विद्यालय मे मनमानी तरीके से फीस लिया जा रहा है उस पर अंकुश लगाया जाए, इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रवि सिंह, विनय कुमार, अशोक कुमार दुबे, परवेज आलम खान, जलील अहमद, राम धनी वर्मा, बछराज वर्मा, सज्जन यादव बडे़ लाल पांडेय, घनश्याम वर्मा कोटेदार, सहित सैकड़ों किसान मजदूर मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know