उतरौला बलरामपुर -विकास खण्ड गैडास बुजुर्ग अन्तर्गत ग्राम पंचायत इटई रामपुर में सोमवार को फैशल एजुकेशन सेन्टर के बच्चों को कीड़े की दवा वितरण कर उनको जागरूक किया गया।
ग्राम पंचायत इटई राम पुर में स्थित फैशल एजुकेशन सेन्टर में आज आशा बहू पूनम देवी और आंगन बाड़ी कार्यकर्त्री निकहत फ़ातिमा के सहयोग से बच्चों को कीड़े की दवा खिलाई गई। इसअवसर पर हैप्पी टू हेल्प फाउंडे शन के अध्यक्ष ने स्वयं दवा खाकर बच्चों को प्रोत्साहित किया।संस्था के अध्यक्ष के इस कदम से बच्चों में उत्साह देख ने को मिला, औरउन्होंने भी बिना झिझक दवा का सेवन किया। इस कार्यक्रम में स्कूल के प्रिंसिपल और समस्त स्टाफ गणों ने भी दवा खाकर जागरूकता अभियान में भागीदारी निभाई। इस पहल का उद्देश्य था, कि बच्चों को कीड़े से बचाव के प्रति जागरूकता फैला ना और स्वस्थ समाज की दिशा में कदम को बढ़ाना है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know