सड़क, जलनिकासी और पेयजल आपूर्ति होगी सुदृढ़*

*-25 करोड़ से अधिक की लागत से सभासद ठा. टीटू भाटी, रोहित भारद्वाज, रोहित चौहान, कृष्ण बंसल, देवेंद्र पाल, विजय बैसला और विशाल धामा के वार्डों को मिलेगा सीधा लाभ, सभासदों ने कहा भाजपा राज में हो रहा है विकास*

*-डूडा, निधि, राज्य और 15वें वित्त के विकास कार्यों से नगरपालिका क्षेत्र को लगेंगे विकास के पंख*

लोनी नगरपालिका क्षेत्र में आज 25 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से होने वाले विकास कार्यों का मेगा उद्घाटन विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने स्थानीय सभासदों टीटू भाटी, रोहित भारद्वाज, रोहित चौहान, कृष्ण बंसल, देवेंद्र पाल, विजय बैसला और विशाल धामा के साथ किया। इन कार्यों में सुगम आवागमन के लिए सड़कों का निर्माण, जलनिकासी व्यवस्था को मजबूत करना और पेयजल आपूर्ति को सुदृढ़ बनाना शामिल है।
इस दौरान स्थानीय जनता ने विधायक और सभासदों का फूलमालाओं, ढोल-नगाड़ों एवं पुष्पवर्षा से स्वागत किया। स्थानीय जनता ने कहा इन विकास कार्यों से लोनी की तस्वीर बदलेगी, भाजपा राज में तेजी से विकास कार्य हुए है।

*दर्जनों वार्डों को मिला बड़ा लाभ, मजबूत होगी पेयजल, आवगमन और जलनिकासी:*

विकास कार्यों से सभासद टीटू ठाकुर, रोहित भारद्वाज, रोहित चौहान, कृष्ण बंसल, देवेंद्र पाल, विजय बैसला और विशाल धामा के वार्डों को सीधा लाभ मिलेगा। *सभासदों ने कहा कि भाजपा राज में लोनी का अभूतपूर्व विकास संभव हुआ है। राजीव गार्डन पूर्वी, संगम विहार, नाईपुरा, विकास कुंज, राम विहार, धामा इन्क्लेव सहित दर्जनों कॉलोनियों में विकास कार्यों के शुभारंभ होने से  क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।*

विकास कार्यों के शुभारंभ के दौरान लोनी *विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में लोनी चौमुखी विकास की ओर अग्रसर है। यह विकास कार्य  बुनियादी सुविधाओं को नई दिशा देंगी और हर वार्ड में विकास की रोशनी पहुंचेगी।*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने