कार्यक्रम “सेशन/पैनल डिस्कशन विथ इनोवेशन एंड स्टार्ट-अप इकोसिस्टम एनेबलर्स फ्रॉम रीजनल, स्टेट, एंड नेशनल लेवल्स” का आयोजन बुधवार को बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग और संस्थान के इनोवेशन काउंसिल के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। यह कार्यक्रम नवाचार और उद्यमिता पर केंद्रित रहा, जिसमें विशेषज्ञ के रूप में श्री परेश गोयल (टैक्यॉन नेटवर्क्स) और श्री कार्तिकेश तिवारी (इंडस्ट्रियल लॉन्ड्री एंड ड्राई क्लीनिंग) ने अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर संस्थान इनोवेशन काउंसिल के अध्यक्ष प्रो. नवीन अरोड़ा ने नवाचार को सामाजिक विकास के लिए आवश्यक बताया और विद्यार्थियों से नवाचार व उद्यमिता की दिशा में योगदान करने का आह्वान किया। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की अध्यक्ष डॉ. राजश्री ने प्रतिभागियों को नवाचारी विचारों पर कार्य करने और समाज की आवश्यकताओं के अनुरूप स्टार्ट-अप की दिशा में सोचने के लिए प्रेरित किया। प्रो. आर. ए. खान, डॉ. धीरेंद्र पांडे, डॉ. पवन चौरसिया, डॉ. अलका और डॉ. अमित कुमार सिंह ने भी विद्यार्थियों के साथ नवाचार और उद्यमिता पर अपने विचार साझा किए। गतिविधि संयोजक डॉ. अभिषेक वर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में कुल 36 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

इसके उपरान्त नवोन्मेशी विचार पर छात्र छात्राओं के लिए प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। यह प्रतियोगिता समाज के उत्थान के लिए उपयोगी नवाचार और विचार पर आधारित रही। कार्यक्रम की समन्वयक और विभागाध्यक्ष डॉ राजश्री ने बताया कि कुल 20 प्रतिभागियों ने अपने विचारों को प्रस्तुत किया। निर्णायक मण्डल में भूमिका निभाते हुये डॉ अल्का अग्रवाल, डॉ अमित कुमार सिंह एवं डॉ अभिषेक वर्मा ने तीन प्रतिभागियों को सबसे उच्च नवाचार प्रस्तुत करने के लिए चुना। चुने हुये प्रतिभागियों को पुरिस्कृत कर अगले चरण में भेजा जायेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने