बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में मंगलवार को नवोन्मेशी विचार पर छात्र छात्राओं के लिए प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यह प्रदर्शनी समाज के उत्थान के लिए उपयोगी नवाचार और विचार पर आधारित रही इस मौके पर संस्थान नवाचार परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर नवीन अरोड़ा ने नवाचार को समाज के विकास के लिए जरूरी बताया और विद्यार्थियों को नवाचार के लिए सहयोग करने की बात कही |  प्रोफ़ेसर आर ए खान ने प्रतिभागियों को इस नवाचार के लिए बधाई दी और उनका उत्साहवर्धन किया | सूचना प्रौद्योगिकी की विभागाध्यक्ष डॉ राजश्री ने प्रतिभागियों और विद्यार्थियों को समाज की जरूरत के हिसाब से तकनीकी को उपयोग करने को कहा | प्रतिभागियों ने समाज के विभिन्न विषयों जैसे कृषि,  वेस्ट फूड, ई-व्हीकल इत्यादि पर अपने विचार और नवाचार को प्रस्तुत किया| डॉ धीरेंद्र पांडे,  डॉ पवन चौरसिया और डॉ अभिषेक वर्मा निर्णायक की भूमिका में रहे | कार्यक्रम के समन्वयक डॉ अमित कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रदर्शनी में 35 प्रतिभागियों ने अपने विचारों को प्रस्तुत किया। तीन उच्च विचार और नवाचार के लिए प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने