उतरौला बलरामपुर - गुरुवार रात्रि में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर लालगंज में भगवान का छठी उत्सव बड़े ही धूम धाम और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। रात्रि भर चले इस आयोजन में श्रद्धा और आस्था का अभूत पूर्व संगम देखने को मिला। मन्दिर के प्रांगण में दीपों की रौशनी और भक्ति गीतों की गूंज से पूरा वाताव रण श्रीकृष्णमय हो उठा। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चों की प्रस्तुतियाँ रहीं। राधा-कृष्ण स्वरूप में सजे नन्हे-मुन्ने बालकों ने नृत्य व झां कियों के माध्यम से श्री कृष्ण की लीलाओं का मनमोहक चित्रण किया गया। बाल कलाकारों की प्रस्तुति पर दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठे। महिलाओं ने भी भजन-कीर्तन और झूला झुलाने की रस्मों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे माहौल और भी भक्ति भाव से सराबोर हो गया। श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है, जिसमें देर रात्रि तक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन समिति के द्वारा श्रद्धालुओं की सेवा और व्यव स्था की व्यापक सराह ना की गई। भाजपा शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ के जिला संयोजक महेंन्द्र प्रताप ने कहा कि श्रीकृष्ण का जीवन युवाओं के लिए एक प्रेरणा साबित होता है। हमें उनके उपदेशों को जीवन में आत्मसात करना चाहिए,व्यवसायी ब्रह्मानन्द गुप्त व उमेश गुप्त ने भक्ति और सेवा भाव के महत्व पर प्रका श डालते हुए समाज में सकारात्मक ऊर्जा फैला ने का आह्वान किया।
शोभा मेमोरियल हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर एच.एल. मिश्र ने कहा कि श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव समाज को एकता और सद्भाव का सन्देश देता है। श्रद्धालु ओं की भारी भीड़ रही
पूरे आयोजन के दौरान मन्दिर परिसर में “जय श्रीकृष्ण” के उद्घोष से गूंजता रहा। देर रात्रि तक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही, और पूरा क्षेत्र भक्तिमय रंग में रंग गया। ग्रामीणअंचलों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु परिवार सहित पहुंचकर उत्सव में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर अश्वनी श्रीवास्तव,प्रभात यादव कृपाराम यादव, गुड्डू, मोहित यादव, राजन श्रीवास्तव, अजय कुमार, विजय कुमार, गुरु विमल, राजेश विमल, सोनू,पप्पू, सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे। इस कार्य क्रम की सफलता में युवा समिति और स्था नीय महिलाओं सहित सभी भागीदारी सराह नीय रही। महिलाओं ने जहां गीत-भजन के माध्यम से श्रीकृष्ण की महिमा का गुणगान किया, वहीं युवाओं ने पूरी निष्ठा से व्यवस्था को संभालकर भक्ति रस का वातावरण और प्रगाढ़ बना दिया।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know