उतरौला बलरामपुर - आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला के मोहल्ला सुभाष नगर मुंसिफी जाने वाली मार्ग पर बिजली के तार ढीले हो जाने से सड़क से मात्र पांच फिट ऊपर लटक रहे हैं। बिजली के तार ढीले होकर इतना अधिक नीचे लटक रहे हैं। कि लोगों के घरों के गेट और दरवाजों पर भी आ गए हैं। इससे बड़े हादसों की आशंका कभी भी हो सकती है। लेकिन बिजली विभाग इस पर खामोश बना हुआ है। डाक्टर अकील खान व अब्दुल्लाचक्की के पास बिजली का एल टी तार इतना नीचेलटक रहा कि हैैैै लोगों का घरों से आना जाना व निक लना दुभर हो गया। आस पास के लोग मौत के सायं मे जीने को मज बूर है। इस रास्ते से गुज रने वालों के लगभग एक हाथ तार छू रहे है। बाइक स्वरों का सर व गर्दन भी लटकते तारों के सम्पर्क में आ जाते हैं। इस कारण रोजाना हादसे का भय बना रहता हैैैै। डॉक्टर अकील अहमद खान ने बताया कि फोन के माध्यम से कई बार इस की शिकायत बिजली विभाग के अधिकारियों से दी गई लेकिन अभी तक समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया। शायद बिजली विभाग किसी बड़े हाद से का इंतजार कर रहा हैैैै। इस स्थिति में मोहल्ले के लोगो में बिजली विभाग के प्रति रोष व्याप्त है। बिजली विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा हैैैै। मोहल्ले के बच्चे इन लटकते हुए तारों के कारण खेल भी नहीं पातें बुजुर्ग अपने अपने घरों में कैद होकर रह गए हैैैै। लटकते तार कई बार राहगीरों व घर आने जाने वाले लोगों को छू जाते हैैैै। इसके कारण कई बार महिलाओं को करंट भी लग चुका हैैैै। मोहल्ले के लोगों का कहना है, कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण पूरे मोहल्ले को भय के माहौल में जीना पड़ रहा हैैै। जेई पवन कुमार ने बताया इसकी एस्टीमेट बनाकर कार्यदाई संस्था को भेज दिया है। फिलहाल लटक रहे, बिजली के तार की कोई वैकल्पिक व्यवस्था कर मोहल्ले के लोगों को राहत दी जाएगी।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know