पांचवाँ गणेश चतुर्थी उत्सव सनराइज ग्रीन में धूमधाम से मनाया जाएगा
सनराइज ग्रीन सोसाइटी में इस वर्ष पाँचवाँ गणेश चतुर्थी उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ 27 अगस्त को भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा स्थापना से होगा।
उत्सव के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है:
1. गणेश प्रतिमा निर्माण प्रतियोगिता (बच्चों के लिए)
2. फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता (सभी आयु वर्ग के लिए आकर्षण का केंद्र)
3. संगीत संध्या (भजन एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ)
4. आठ पहर का भोग (भगवान गणेश को विविध प्रसाद अर्पण)
पूरी सोसाइटी में उल्लासपूर्ण वातावरण है और सभी निवासी भगवान गणेश के स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं। श्री गणेश प्रतिमा का विधिवत पूजन-अर्चन कर स्थापना की जाएगी।
कार्यक्रम का समापन समिति के निर्णयानुसार 28 अगस्त को प्रतिमा विसर्जन के साथ किया जाएगा।
सनराइज गणेश उत्सव समिति ने सभी निवासियों से आग्रह किया है कि वे परिवार सहित इस उत्सव में सम्मिलित होकर भगवान श्री गणेश के आशीर्वाद का लाभ उठाएँ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know