औरैया // इलाके में ड्रोन उड़ने की अफवाह तीसरे दिन भी जोरों पर रही इससे ग्रामीणों की रात दहशत में कटी मामले में पुलिस ने अफवाह फैलाने के मामले में भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष सहित 5 आरोपियों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है थाना क्षेत्र बेला के गांव बराहार व डगरूआपुर, माखनपुरवा और रामनगर में बुधवार देर रात ड्रोन उड़ने की सूचना से सनसनी मच गई इसके बाद ग्रामीणों ने क्षेत्र में तीन कारें खड़े होने की सूचना भी स्थानीय पुलिस को दी इससे पहले काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई लोग घरों से बाहर निकल आए जानकारी पर क्षेत्राधिकारी बिधूना पी पुनीत मिश्रा थाना फोर्स सहित मौके पर पहुंचे,पुलिस ने क्षेत्र में जांच के उपरान्त अफवाह फैलाने के आरोप में गांव माखन पुर्वा निवासी भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति के जिलाध्यक्ष देवेंद्र यादव, राजेश यादव कन्हैया, गांव डगरूयापुर निवासी अरविंद कुमार बराहार निवासी जितेंद्र कुमार को पकड़ लिया थाना प्रभारी बेला उपेंद्र कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है पुलिस क्षेत्र में रातभर गश्त पर रही मामले में पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से इन अफवाहाें पर बिल्कुल भी ध्यान न देने की अपील की और स्थानीय पुलिस न ग्रामीणों से ये भी कहा की कोई भी इस तरह का कृत्य न करें जिससे ग्रामीणों में दहशत उत्पन्न हो नही तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know