### दिव्य आशीष योग संस्थान ने आयोजित किया प्रथम स्वतन्त्रता दिवस खेलकूद आयोजन
लखनऊ, 15 अगस्त 2025 –
दिव्य आशीष योग संस्थान द्वारा टीम DAYS एवं सॉरी क्लासेस के सहयोग से भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस 2025 का प्रथम उत्सव हर्षोल्लास, देशभक्ति और सांस्कृतिक गरिमा के साथ सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
संस्थान परिसर, अलीगंज (लखनऊ) में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों, अभिभावकों, फैसिलिटेटरों एवं स्थानीय समुदाय की सक्रिय भागीदारी रही। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को स्मरण किया गया तथा नई पीढ़ी को अनुशासन, फिटनेस और राष्ट्रप्रेम के मूल्यों से प्रेरित करने का संदेश दिया गया।
### कार्यक्रम की प्रमुख झलकियाँ
* 🎨 पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता – बच्चों की देशभक्ति एवं रचनात्मकता का प्रदर्शन।
* 🏃 थ्री-लेग्ड रेस (बालक एवं बालिकाएँ) – सामंजस्य और टीमवर्क का प्रतीक।
* 🧘 योगासन प्रतियोगिता (बालक एवं बालिकाएँ) – स्वास्थ्य, संतुलन एवं भारतीय योग परंपरा का प्रचार।
* 🧠 प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (सभी आयु वर्ग) – भारत के स्वतंत्रता संग्राम, राष्ट्रीय प्रतीक, महापुरुषों एवं संस्कृति पर आधारित।
* 💪 रस्साकशी प्रतियोगिता – ऊर्जा, एकता एवं टीम स्पिरिट को सजीव करने वाली।
समापन अवसर पर विजेताओं और प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए।
इस ऐतिहासिक दिन पर संस्थान के संस्थापक एवं सीईओ श्री आशीष ने सभी प्रतिभागियों, अभिभावकों, फैसिलिटेटरों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि –
“स्वतंत्रता दिवस केवल अतीत की गौरवगाथा को याद करने का दिन नहीं है, बल्कि यह युवाओं में नेतृत्व, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी के बीज बोने का अवसर है।”
कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि –
“आत्मनिर्भर भारत की ज्योति, युवाओं के उत्साह और संस्कारों से ही प्रज्वलित होती है।”
✅ मीडिया एवं जनसंपर्क हेतु संपर्क करें (8127227284)
दिव्य आशीष योग संस्थान
(बाटी चोखा रेस्टोरेंट के पीछे, कोठारी बंधु पार्क के पास, सेक्टर J, अलीगंज, लखनऊ)
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know