हिन्दी संवाद न्यूज़ /अनुराग श्रीवास्तव जर्नलिस्ट 

अंबेडकरनगर: हिंदी सिनेमा में सामाजिक सरोकारों को नई आवाज देने वाली फिल्म "सिंदूर का बटवारा" की शूटिंग 17 अगस्त से अंबेडकरनगर जनपद के विभिन्न स्थलों पर शुरू होने जा रही है। RS मूवी प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म का पोस्टर हाल ही में जारी किया गया, जिसे दर्शकों की जबरदस्त सराहना मिल रही है।

फिल्म का लेखन और निर्माण राजेश शुक्ला द्वारा किया गया है, जबकि निर्देशन की कमान अनुभवी निर्देशक मुख्तार अहमद के हाथों में है। फिल्म की तकनीकी टीम में डीओपी राजेश, कोरियोग्राफर ज्ञान सिंह और पीआरओ अनुराग श्रीवास्तव प्रमुख रूप से शामिल हैं। गीतकार नईम राही फिल्म के लिए भावपूर्ण गीत रच रहे हैं।

मुख्य कलाकारों में शामिल हैं:
जावेद हैदर, अरुण बख्शी, जेपी यादव, रूपा, सोनी, रामलाल देवर्षि, अनुराग श्रीवास्तव, जाकिर हुसैन, शिवमोहन सिंह (विशेष भूमिका), तस्लीम रजा और रोहित सिन्हा।

निर्देशक मुख्तार अहमद ने बताया कि "सिंदूर का बटवारा" एक सामाजिक पारिवारिक फिल्म है, जो विवाह, नारी अस्मिता और रिश्तों की जटिलताओं को बेहद संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करेगी। यह फिल्म सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार प्रस्तुत करेगी। साथ ही, फिल्म में अंबेडकरनगर के सौंदर्य और सांस्कृतिक स्थलों को बड़े परदे पर उकेरा जाएगा, जिससे स्थानीय पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

निर्माता राजेश शुक्ला ने कहा कि फिल्म का कथानक दर्शकों के दिल को छूने वाला है और इसमें पारिवारिक मूल्यों को एक नई रोशनी में दिखाया जाएगा। उन्होंने भरोसा जताया कि यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों के लिए खास अनुभव बनेगी।

"सिंदूर का बटवारा" — एक ऐसी हिंदी फिल्म, जो दिल से जुड़ी है, और समाज से संवाद करती है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने