बबलू गर्ग ब्यूरो चीफ हिंदी संवाद न्यूज़
लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने वार्ड 41 व वार्ड 37 व वार्ड 40 मे 4 करोड 28 लाख रूपये धनराशि की लागत से होने वाले विकास कार्यों का नारियल फोड़कर उद्घाटन किया ।
इस अवसर पर कालोनी में सैकड़ों की संख्या मे उपस्थित महिला व पुरूषों ने लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा का ढोल- नगाडों के साथ पुष्प वर्षा करते हुए फूल-माला पहनाकर स्वागत किया।
लोनी की लाडली चैयरमेन रंजीता धामा ने सभी लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि हमारे दूारा पिछले दिनों बोर्ड मीटिंग मे 100 करोड रूपये के स्वीकृत हुये विकास कार्यों का शुभारंभ कराया जा रहा है उसी विकास की डोर को आगे बढाते हुये आज बलराज नगर,गंगा विहार,जवाहर नगर,गुलाब वाटिका ,आश्रम रोड ,विकास कुंज,इन्द्रा एंक्लेव कालोनी मे 4 करोड 28 लाख रूपये की लागत से विकास कार्य चालू कराये जा रहे हैं जिससे लोनी की जनता को आने-जाने के लिये सुगम मार्ग मिले तथा जल निकासी भी सुचारू रूप से होती रहे ।
रंजीता धामा ने कहा कि मेरा उद्देश्य लोनी मे विकास के कार्यों को कराना है जिस से हमारी लोनी विकास करे तथा आगे बढती रहे एवं लोगों का जीवन सुगम रहे तथा आप लोग भी अब जागरूक हो जायें कि कौन विकास की राजनीति कर रहा है लोनी की जनता का हित किसके नेतृत्व में सुरक्षित है ये हम सभी को आने वाले समय मे सोचना है । कुछ लोग विकास कार्यों मे अडचन डालने का भी काम करते हैं जनता बहुत अच्छे से समझती है तथा आने वाले समय मे ऐसे लोगों को वोट की चोट देकर सबक सिखाने का काम करेगी ।
रंजीता धामा ने सभी ठेकेदारों को दिशा निर्देश देते हुये कहा कि कार्यो की गुणवत्ता बनी रहे व सभी विकास कार्य मानक के अनुरूप हो जिससे कि लोनी की देवतुल्य जनता को परेशानी ना उठानी पडे ।
मै स्वयं समय-समय पर आकर विकास कार्यों का जायजा भी लेती रहूंगी तथा जनहित मे जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराये जायेंगे ।
लोनी नगरपालिका अध्यक्ष न
इस अवसर पर सभासद अंकुश जैन, रूपेन्द्र चौधरी, डा• प्रमेन्द्र जांगडा, उम्मेद पहलवान, जावेद,दूधपाल,मबक सिंह,राजबीर मास्टर,राजकुमार धामा,बबलू इदरीशी, तरूण मान,राजेन्द्र दूबे, रामखिलावन, जयभगवन,फुरकान,शाहिद,नवाब सुमित्रा,जयबीरी,अनीता देवी, वीरवती, सुमन देवी,जानकी देवी , गुलफ्सा, हमीदन, मुमताज,नाजमा सहित सैकड़ों की संख्या मे कालोनीवासी उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know