महसी में सम्पन्न हुई ब्लॉक बाल संरक्षण समिति की बैठक
बहराइच / ब्यूरो। जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय ने बताया कि आकड़ा विश्लेषक अरूण कुमार की अगवाई मे ब्लॉक बाल संरक्षण समिति की बैठक ब्लॉक महसी मे बीडीओ अरूण कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। बैठक में मिशन वात्सल्य(बाल संरक्षण), बाल श्रम, शिक्षा सुरक्षा, बाल विवाह, आवश्यकता एवं देख-रेख, दत्तक ग्रहण प्रक्रिया, बाल सेवा योजना, प्रर्वतकता, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला योजना को प्रभावी बनाने जैसे मुद्दो पर चर्चा की गई तथा बच्चों के अधिकारों एवं बच्चों के विकास एवं बाल संरक्षण से सम्बंधित हेल्प लाईन नम्बर 1098 (चाइल्ड हेल्प लाइन), 181, 1090, 112 आदि तथा किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति की जानकारी दी गयी। खण्ड विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि ब्लॉक स्तर व ग्राम स्तर पर नियमित रूप से बैठके लगातार आहूत की जाये। इस अवसर पर खण्ड शिक्षाधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी थाना हरदी, प्रथम संस्था से अश्वनी सिंह, राकेश चौबे, पवन यादव व ग्राम सभा अध्यक्ष एवं आमजन मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know