बलरामपुर- शनिवार का दिन शहर का माहौल काफी गहमागहमी भरा रहा।दोपहर करीब 12 बजे नगर पालिका प्रशासन ने शहर में अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की।अधिशासी अधिकारी लालचंद मौर्या के नेतृत्व में नगर पालिका रोड पर बने दुकानों के सामने अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर से हटाया गया। इस दौरान काफी बहस व  नगर पालिका द्वारा बताया गया कि अवैध दुकानों को हटाने के लिए अनाउंसमेंट के माध्यम से अतिक्रमण हटाने के लिए सूचित किया गया,अतिक्रमण न हटाने पर नगर पालिका द्वारा जेसीबी से लगभग 40 दुकानों से अवैध अतिक्रमण को मुक्त कराया गया। इस दौरान पुलिसकर्मी मौजूद रहे।कार्यवाही के दौरान नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी लालचंद मौर्या,टी आई राजेश कुमार पटेल, जेई अवनीश यादव, अतिक्रमण बाबू अनिल कुमार बाल्मीकी, मनीष श्रीवास्तव आनंद तिवारी,  कसेरा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
और जब महिला जेसीबी के सामने रोकने का प्रयास करने लगी
-- नगर पालिका मार्ग पर अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान दौरान एक महिला दुकानदार के सामने फर्श तोड़ने को लेकर काफी विवाद हुआ नाली के ऊपर टाइल्स तोड़ने को लेकर महिला दुकानदार अधिशासी अधिकारी लालचंद्र मौर्य से भिड़ गई और अतिक्रमण हटाने का विरोध करने लगी जिस पर महिला पुलिसकर्मी ने किसी तरह उसे काबू में किया और फिर आगे की कार्रवाई शुरू हुई।
तीन मंजिला मकान गिरने की अफवाह से मची अफरा-तफरी
नगर पालिका रोड पर अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान एक तीन मंजिला मकान में  दुकान के सामने अतिक्रमण हटाए जाने के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
मकान के चटकने व हिलने की अफवाह से हड़कंप मच गया। आसपास के लोग अपने घरों से निकल कर भागने लगे।

        हिन्दी संवाद न्यूज से
          रिपोर्टर वी. संघर्ष
            बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने