बलरामपुर- आज दिनांक 12 अगस्त 2025 को उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप तथा महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जे० पी० पाण्डेय की अगुवाई में एम० एल० के० पी० जी० कॉलेज बलरामपुर में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की डॉ कलाम इकाई के तत्वाधान में "अंतराष्ट्रीय युवा दिवस" पर फ़ाइलेरिया उन्मूलन हेतु जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में कार्यक्रमाधिकारी डॉ जीतेन्द्र कुमार ने फ़ाइलेरिया रोग की संचरण, दुष्प्रभाव, उसके रोकथाम के उपाय तथा शासन द्वारा चलाये जा रहे MDA कार्यक्रम की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने स्वयंसेवकों को जागरूक रहने तथा समाज को जागरूक कर शासन द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम के अनुसार दवा खाने के लिए प्रेरित किय। इसी क्रम में शासन द्वारा चलाये जा रहे "हर घर तिरंगा अभियान" के अंतर्गत भारतीय राष्ट्रीय ध्वज से सम्बंधित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज प्रतियोगिता का सञ्चालन सरोजिनी नायडू इकाई के डॉ रमेश कुमार शुक्ला ने किया। इस अवसर पर रसायनविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो० एम० अंसारी, डॉ अमित कुमार वर्मा, डॉ अरुण कुमार आदि उपस्थित रहे। स्वयंसेवकों में महिमा शुक्ला, स्नेहा गुप्ता, काजल यादव, सुनील, समीरुल निशा का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। डॉ जीतेन्द्र कुमार ने सभी का आभार प्रकट किया तथा कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know