अम्बेडकर नगर।
जलालपुर बार एसोसिएशन के सत्र 2025 _26 के चुनाव में कुल 125 मतदाताओं में 122 ने अध्यक्ष व मंत्री पद पर सुबह 10 बजे से 03 बजे तक मतदान किया।
आज संपन्न हुए बार के चुनाव में आमने-सामने की सीधी टक्कर में अध्यक्ष पद पर कृपा शंकर मौर्य ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अशोक कुमार यादव को 44 मतों के भारी अंतर से पराजित किया। कृपा शंकर मौर्य को 83 मत मिला तो वहीं अशोक कुमार यादव को मात्र 39 मतों पर संतोष करना पड़ा।जबकि मंत्री पर घनश्याम वर्मा ने 8 मतों से प्रतिद्वंद्वी पंकज मिश्र को पराजित किया। घनश्याम वर्मा को कुल 65 मत मिला तो वहीं पंकज मिश्रा 57 मत पाकर चुनाव हार गए।यद्यपि उपाध्यक्ष पद पर सैय्यद हाशिम रजा व योगेश कुमार शुक्ला,संयुक्त मंत्री सुभाष कुमार राजभर ,कोषाध्यक्ष चंद्र विजय राव एवं ऑडिटर पद पर यशोदा नन्द मिश्र,इन पदों पर इकलौते प्रत्याशी होने के नाते निर्विरोध निर्वाचित किए गए।
चुनाव अधिकारी द्वय घनश्याम शर्मा और जगदीश चंद्र यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि कुल 125 मतदाताओं में 122 ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर अध्यक्ष व मंत्री पद के प्रत्याशियों को वोट दिया। मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रहा। अंत में चुनाव अधिकारी ने चुनाव अधिवक्ताओं के शांतिपूर्ण एवं सहयोगात्मक रवैये को लेकर आभार व्यक्त किया।
 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने