बलरामपुर //भाई बहन के अटूट रिश्तो के त्यौहार रक्षाबंधन पर्व पर पूरे जिले मे बहनो ने अपने भाइयो के कलाई मे रक्षासूत्र बांधकर इस अनूठे त्यौहार पर रक्षा का संकल्प दिलाया ।
रक्षा बंधन केवल हिन्दू धर्म का ही त्यौहार नहीं है।बल्कि इस प्रेम और अटूट रिश्ते के त्यौहार को हर धर्म के लोग इसे बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते हैँ।
यह दुनिया भर के हर बहन –भाई के बीच क़ा एक ऐसा रिश्ता है जो मजहब, मुल्क और धार्मिक मान्यताओ से अलग रिश्ते का एहसास कराता है।
   देहात कोतवाली के कलवारी निवासी मो. आलम ने कहा है की हर त्यौहार क़ा अपना एक अलग संदेश है त्यौहार हमारी संस्कृति सभ्यता और आपसी सौहार्द के लिए आधार हैँ।रक्षाबंधन वास्तव मे सबसे प्यारा त्यौहार है।
ऐसे त्यौहारो क़ा एक बहुत बड़ा भाईचारा का सन्देश पूरे विश्व मे जाता है।यह ऐतिहासिक त्यौहार हमेशा भारतीय परम्परा और मूल्यों को दर्शाता है।
 मेरे परिवार मे यह त्यौहार बेहद सौहार्दपूर्ण माहौल मे कई वर्षो से मनाया जाता है मेरे  तीनबेटे हैँ जिन्हे नीलकोठी निवासी मधु चौहान बचपन से राखी बांधती है अल्ताफ आलम, मेहताब आलम ही इस साल घर पर थे तो उन्होंने हर साल की तरह इस साल भी बेटी मधु चौहान से राखी बँधाई मधु ने दोनों के माथे पर तिलक लगाया और आशीर्वाद दिया 
साथ ही दोनों बेटों ने मधु को उपहार देकर त्यौहार की शुभकामनायें दी।


उमेश चन्द्र तिवारी 
हिंदी संवाद न्यूज़ 
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने