बलरामपुर- मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने और टीबी मुक्त भारत अभियान की प्रगति की समीक्षा की गई।
सीएमओ डॉ. रस्तोगी ने कहा कि सुरक्षित मातृत्व के लिए संस्थागत प्रसव अत्यंत आवश्यक है, जिससे प्रसूता और शिशु दोनों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारियों और आशा कार्यकर्ताओं को प्रसव से पूर्व गर्भवती महिलाओं को अस्पताल लाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।
टीबी मुक्त भारत अभियान की समीक्षा के दौरान डॉ. रस्तोगी ने जिले में सक्रिय रोगियों की शीघ्र पहचान, उनकी समय पर जांच और मुफ्त दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने निः क्षय पोर्टल पर डेटा अपडेट करने और जनजागरूकता गतिविधियों को तेज करने के निर्देश दिए।
बैठक में विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्साधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know