बलरामपुर- मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी के नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान के संबंध में जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
रैली का उद्देश्य आमजन में राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान और देशभक्ति की भावना को प्रबल करना था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रस्तोगी ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है, इसमें सभी को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने लोगों से 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों, संस्थानों और कार्यालयों पर तिरंगा फहराने की अपील की।
रैली में सीएमओ कार्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know