प्रथम चरण में 02 अगस्त से 08 तक स्कूल, कॉलेज, सार्वजनिक स्थान आदि पर तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन , तिरंगा राखी बनाने की कार्यशालाएं और प्रतियोगिता का आयोजन , सैनिकों एवं पुलिसकर्मियों को आभार पत्र लिखकर डाक विभाग के समन्वय से राखी भेजना आदि गतिविधियां आयोजित की जाएगी।
द्वितीय चरण 9 से 12 अगस्त के तहत तिरंगा महोत्सव, तिरंगा मिला और भक्ति तिरंगा म्यूजिकल कंसर्ट का आयोजन , तिरंगा बाइक / साइकिल रैली का आयोजन आदि गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
तृतीय चरण 13 अगस्त से 15 अगस्त के तहत शासकीय भवन, शैक्षणिक संस्थान, कार्यालय आदि पर ध्वजारोहण समारोह और तिरंगा प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत सौंप गए दायित्व की कार्ययोजना बनाते हुए लेकर समस्त तैयारियां पूर्ण कर लें।
हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी गतिविधियां भव्य एवं उत्सव के रूप में आयोजित किया जाना सुनिश्चित करें।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक,समस्त एसडीएम,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास विभाग , जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त अधिशाषी अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know