बलरामपुर- थाना श्रीदत्तगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत चमरूपुर के मजरा भड़वाजोत की एक विवाहिता तीन दिन से लापता थी। गुरुवार को उसका शव सरयू नहर से बरामद हुआ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।थाना श्रीदत्तगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत चमरूपुर भड़वाजोत निवासी बुधराम द्वारा 26 अगस्त को थाने पर दिए गए प्रार्थना पत्र के मुताबिक 26 अगस्त की सुबह 7:30 बजे उनके पुत्र मेलाराम की पत्नी कंचन देवी शौच के लिए घर से बाहर गई थी। देर तक वापस न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई पता नहीं चला।परिजनों ने उसी दिन थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी।इधर, विवाहिता के मायके पक्ष ने ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतका के भाई अनंतराम साहू निवासी रमगढ़िया थाना इटियाथोक जनपद गोंडा ने थाना श्रीदत्तगंज में तहरीर देकर बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व कंचन की शादी भड़वाजोत निवासी रामदयाल उर्फ मेलाराम से हुई थी। शादी के बाद से ही रामदयाल और उसका परिवार दहेज की मांग को लेकर बहन को प्रताड़ित करता रहा। कई बार समझाने के बावजूद उत्पीड़न जारी रहा। आरोप है कि 26 अगस्त को दहेज विवाद के बाद बहन की हत्या कर उसे नहर में फेंक दिया गया और ससुरालजन बचाव के लिए गुमशुदगी की तहरीर देकर मामले को दबाने का प्रयास कर रहे हैं। गुरुवार को भड़वाजोत के पास स्थित सरयू नहर पर श्रीदत्तगंज पुलिस, पीएसी टीम परिजन व ग्रामीणों मौके पर पहुंचे। नहर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसी दौरान थाना गैंडास बुजुर्ग पुलिस द्वारा श्रीदत्तगंज पुलिस को सूचना मिली कि थाना गैंडास बुजुर्ग के ग्राम गैंडास बुजुर्ग के मजरा लोनियनडीह के पास सरयू नहर में एक महिला का शव उतराता मिला है। सूचना पर पुलिस एवं परिजनों समेत ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। शव को नहर से बाहर निकाला गया और परिजनों ने शव की पहचान कंचन देवी के रूप में की। थाना प्रभारी गैंडास बुजुर्ग राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि शव की शिनाख्त करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थाना प्रभारी श्रीदत्तगंज कर्मवीर सिंह ने बताया कि जांच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know