जनपद बलरामपुर- मे गणेश चतुर्थी को लेकर कोतवाली नगर परिसर में शांति समिति की बैठक एसडीएम हेमंत कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में सीओ सिटी ज्योतिश्री, कोतवाली नगर प्रभारी सुधीर कुमार सिंह सहित विभिन्न गणेश पूजा समितियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। एसडीएम ने सभी समितियों से पूजा व कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी ली सीओ सिटी ज्योतिश्री ने मूर्ति पंडालों के आयोजकों से वॉलिंटियर बनाकर पंडाल की देख रेख करने सुरक्षा रखने तथा डीजे संचालकों से सीमित आवाज़ में डीजे बजाने की अपील की उन्होंने कहा कि सभी पूजा पंडालों में पुलिस की तैनाती की जाएगी सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जायेगी,माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी गणपति पूजा समन्वय समिति के अध्यक्ष अविनाश मिश्रा ने कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र में मूर्ति पंडालों में 26 अगस्त को रखी जाएगी,पूजा 27 अगस्त को की जाएगी तथा विसर्जन 3 सितंबर किया जाएगा जिसका रूट चार्ट भी साझा किया गया प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने आयोजकों से कहा कि शान्ति पूर्ण ढंग से कार्यक्रम को मनाएं, किसी भी तरह की समस्या तथा अराजकतत्वों की सूचना तुरंत डायल 112 तथा पुलिस को दें इस अवसर पर डॉ तुलसीष दुबे, मनोज साहू, अम्बरीष शुक्ला,शाबान अली, रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी अध्यक्ष श्री गणेश पूजा समिति बगिया बाबा मंदिर भगवतीगंज, मनीष तिवारी, अक्षय शुक्ला, अंकुर चौहान, कुन्नू कश्यप शिवम् मौर्य, आदित्य गुप्ता,शुभम अग्रवाल, विमल शुक्ला, भानु तिवारी, सहित तमाम आयोजक व पुलिस कर्मी मौजूद रहे। 


        हिन्दी संवाद न्यूज से
         रिपोर्टर वी. संघर्ष
           बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने