बाराबंकी के नगर पंचायत जैदपुर में समाजसेवी तफज्जुल हुसैन द्वारा चलाए जा रहे निःशुल्क आई कैंप ने एक मिसाल कायम की है। मोहल्ला मेहंदी कटरा निवासी तफज्जुल हुसैन, जो बुनकर अधिकार संगठन के नगर अध्यक्ष और हाजी दरोगा मेमोरियल स्कूल के प्रबंधक हैं।वसी नगर स्थित हाजी दरोगा मार्केट में हर माह के अंतिम सोमवार को आई कैंप का आयोजन किया जाता है। यह कैंप इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल लखनऊ के सहयोग से संचालित होता है। कैंप में मरीजों को आंखों से संबंधित बीमारियों का मुफ्त इलाज मिलता है।मरीजों को ऑपरेशन के लिए संस्था की गाड़ियों से इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल लखनऊ ले जाया जाता है। ऑपरेशन के अगले दिन उन्हें वापस हाजी दरोगा मार्केट लाया जाता है। अब तक लगभग 17,000 मरीजों का सफल ऑपरेशन किया जा चुका है। तफज्जुल के अनुसार, आज तक किसी मरीज की कोई शिकायत नहीं आई है।तफज्जुल क्षेत्र की बिजली समस्याओं के समाधान के लिए भी सक्रिय रहते हैं। कैंप के दौरान हाजी जाकिर हुसैन, सादिक अंसारी सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने