उतरौला बलरामपुर- खाद की काला बाजारी सहित विभिन्न समस्या ओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने सोमवार जिलाध्य क्ष खलील अहमद शाह के नेतृत्व में जमकर नारे बाजी कर प्रदर्शन किया और एक ज्ञापन राष्ट्रपति को सम्बोधित उपजिलाधिकारी उतरौला अभय सिंह को सौंपा। संयुक्त किसान मोर्चा के आवाह्न पर किसानों की समस्याओं को लेकर एक प्रदर्शन किया गया। ज्ञापन में किसानों ने यूरिया खाद की काला बाजारी से क्षुब्ध होकर किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है जिससे फसल खराब हो रही है, स्वामी नाथन आयोग की सिफारिश को लागू किया जाय, जिससे किसानों को उचित मूल्य मिल सके,स्मार्ट मीटर लगाना बन्द किया जाए। ज्ञापन में बजाज चीनी मिल से गन्ना मूल्य कराया जाय वआंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमों को वापस लिया जाय। ज्ञापन में किसानों की समस्याओं का तत्काल निराकरण करने की मांग की गई। इस मौके पर बच्छ राज वर्मा, बड़ेलाल सुधीर कुमार अशोक कुमार दुबे,सत्य प्रकाश, सत्य राम यादव, बुद्ध सागर यादव उपाध्याय,राम रूप, राम नरेश यादव,राम औतार, मोहम्मद इसहाक सालिक राम यादव,गोविंद प्रसाद मौर्या, संगम मोर्या,धनी राम, घनश्याम मौर्या जीवन लाल यादव व लोक तंत्र रक्षक सेनानी इरशाद अहमद चौधरी राजेन्द्र प्रसाद यादव, श्याम बिहारी मोर्या, छत्रपाल, गुलाम नबी,पान पति,राम तीरथ, महेश कुमार, सहित तमाम किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know