उतरौला बलरामपुर - उतरौला से पिपरा घाट को जाने वाली मार्ग का समतलीकरण व मरम्म त कराए जाने को लेकर भाजपा नेताओं ने मांग की है। इस समस्या के समाधान को लेकर भाजपा के नगर अध्यक्ष फणींद्र गुप्ता के नेतृत्व में दर्जनों भाजपाइयों ने सोमवार को उपजिलाधिकारी उतरौला अभय सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। नगर अध्यक्ष फणींद्र गुप्ता ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि आगामी माह में त्योहार गणेश पूजा व दुर्गा पूजा प्रतिमा विसर्जन का पर्व प्रारम्भ हो रहा है उक्त पर्वो के दौरान भगवान गणेश व माँ दुर्गा की प्रतिमाओं का विर्सजन टैक्ट्रर-ट्राली व अन्य वाहनों के माध्यम से पूरे नगर में शोभा यात्रा निकलकर बरदही बाजार तिराहे से होता हुआ पिपरा मार्ग पर स्थित राप्ती नदी के घाट पर किया जाता है। वर्तमान में उतरौला- पिपराघाट सड़क व पटरी पर बड़े-बड़े गडढ़े हो गये हैं तथा रास्ता काफी क्षतिग्रस्तअवस्था में है। इस मार्ग पर काफी गडढ़े होने की दशा में शोभा यात्रा में सम्मिलित टैक्ट्रर-ट्राली के पलटने व दुर्घटना होने तथा जनहानि होने की प्रबल संभावना बनी हुई है। यह मार्ग लोक निर्माण विभाग बलराम पुर के अधीन में है।
जनहित के दृश्टिगत पिपरा घाट मार्ग के बड़े-बड़े गडों को अति महत्वपूर्ण पर्व गणेश पूजा व दुर्गा पूजा से पूर्व मरम्मत व समतल कराने हेतु लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करने के साथ साथ ही प्रतिमाओं के विर्सजन में जनहित के दृष्टिगत घाट पर क्रेन वाहन उप लब्ध कराये जाने की मांग की है। ताकिगणेश पूजा व दुर्गा पूजा के प्रतिमाओं का विर्सजन का कार्यकम सकुशल सम्पन्न हो सके। और संभावित दुर्घटना आदि से बचा जा सकें। सभा सद दुर्गा प्रसाद,ओम प्रकाश गुप्ता, रोहित  राज गुप्ता, राकेश कुमार, दीपक गुप्ता सहित भाजपा के दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

         हिन्दी संवाद न्यूज से
        असगर अली की खबर
          उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने