उतरौला बलरामपुर- आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला में स्थित राजकीय कन्या इण्टर कालेज उतरौला के छात्राओं के विरोध करने पर कालेज के बगल बन रहे सेल्फी प्वाइंट की जगह अब अटल चौक बनाया जा रहा है। यह फैसला नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती सविता गुप्ता तथा काले ज के प्रधानाचार्य, व नगर पालिका के सभासदों ने नगर पालिका उतरौला कार्यालय पर एक बैठक करके यह निर्णय लिया गया है। इस बैठक होने के बाद आपस में सहमति की गई है, कि इसकी सूचना विधायक राम प्रताप वर्मा ने जिलाधिकारी बलरामपुर को दी,जिला धिकारी के सहमति पर अटल चौक का निर्माण शुरू हो गया। विगत दिनों आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला ने बोर्ड की एक बैठक में राजकीय कन्या इण्टर कालेज उतरौला के सामने पड़ी खाली भूमि पर सेल्फी प्वाइंट बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया था। इस पर नगर पालिका ने टेन्डर निकाल कर सेल्फी प्वाइंट बनाने का निर्माण कार्य शुरू करा दिया था। इसकी भनक कालेज की छात्राओं को लगने पर इस जमींन पर सेल्फी प्वाइंट बनाने का विरोध छात्राओं ने करते हुए कहा कि इस जगह पर छात्राओं के लिए साइकिल स्टैंड बनाए जाने की मांग नगर पालिका व प्रशासन से की। छात्राओं ने अपनी मांगों को लेकर बीते समाधान दिवस में भी अधिकारियों को एक ज्ञापन भी दिया। छात्रा ओं व नगर पालिका परिषद के बीच बढ़ते विवाद पर आदर्श नगर पालिका परिषदउतरौला के अध्यक्षा श्रीमती सवि ता गुप्ता ने कन्या इण्टर कालेज उतरौला के प्रधानाचार्य व सभासदों के साथ नगर पालिका परिषद कार्यालय पर एक बैठक बुलाई।बैठक में आम सहमति बनी कि सेल्फी प्वाइंट बनने से छात्राओं के मर्यादा पर असर पड़ सकता है। इसलिए इस जगह पर सेल्फी प्वाइंट न बनाकर भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम से अटल चौक बनाकर उसमें उनकी प्रतिमा लगाई जाए। छात्राओं का साईकिल स्टैंड अटल चौक के बाउंड्री के बाहर से सटाकर ही रखी जाए। इस आम सहमति के बाद राज कीय कन्या इण्टर काले ज उतरौला व आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला का विवाद हल हो गया। दोनों के बीच विवाद पर आमसहमति बनने पर विधायक राम प्रताप वर्मा ने इसकी सूचना जिलाधिकारी बलरामपुर को दीआदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला के अध्यक्षा श्रीमती सविता गुप्ता ने बताया किजिलाधिकारी ने मामले का संतोष जनक हल निकलने पर निर्माण कार्य शुरू करने की सहमति दे दी गईहै। जिलाधिकारी के सहम ति पर ही अटल चौक का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know