बलरामपुर- जिला पोषण समिति की बैठक डीएम श्री पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में डीएम ने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित योजनाएं सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र , बाल मैत्री शौचालय का निर्माण , पूरक पोषाहार वितरण , प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना , आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प एवं नए आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण , संभव अभियान 5.0 आदि की विस्तृत समीक्षा की।
उन्होंने नए आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण में तेजी लाते हुए शीघ्र पूर्ण किए जाने , ऑपरेशन कायाकल्प के तहत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को 18 पैरामीटर पर संतृप्त किए जाने, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या बढ़ाए जाने आदि का निर्देश दिया।
उन्होंने रोस्टर बनाकर पोषाहार वितरण किए जाने एवं पोषाहार वितरण रोस्टर का व्यापक प्रचार प्रसार का निर्देश दिया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गुप्त, मुख्य चिकित्सा अधिकारी,जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know