बलरामपुर- आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ०प्र०, लखनऊ एवं जिलाधिकारी महोदय बलरामपुर के निर्देश के क्रम में रक्षाबन्धन के अवसर पर मिलावटी खाद्य पदार्थों के विक्रय एवं भण्डारण पर रोक लगाने के क्रम में सहायक आयुक्त (खाद्य)-II, बलरामपुर के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की गठित टीम द्वारा दिनांक 07.08.2025 को कुल 06 नमूनें संग्रहित किये गये। जिसमें से सादुल्लाहनगर बाजार स्थित कल्लू मिष्ठान भण्डार से पेडा, सूजी हलवा एवं सूजी बर्फी, का एक-एक नमूना, रामचन्द्र वर्मा की दुकान पराग मिल्क बार से पनीर एवं छेना का रसगुल्ला का एक-एक नमूना तथा अचलपुर चौधरी स्थित अहान डेयरी से पेड़ा का एक नमूना संग्रहित किया गया। रक्षाबन्धन अभियान में अभी तक कुल 19 नमूनें प्रवर्तन कार्यवाही में संग्रहित किये जा चुके है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know