Sandeep Journalist (पत्रकार)
📍 वाराणसी | 5 अगस्त 2025
भोजपुरी सिनेमा को नई दिशा देने के संकल्प के साथ स्टेज ओटीटी ओरिजिनल और केशव मीडिया एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही दूसरी फिल्म का शुभारंभ बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में सावन के पावन चौथे सोमवार के अवसर पर विधिवत मुहूर्त के साथ किया गया। फिल्म की शूटिंग भी यहीं से जोर-शोर से शुरू कर दी गई है।
🎬 कहानी में है यूथ कनेक्ट और इमोशनल टच
फिल्म के स्टेज क्रिएटिव हेड धर्मेंद्र सिंह के अनुसार, फिल्म का टाइटल फिलहाल सस्पेंस में रखा गया है, जिसे जल्द ही रिवील किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह एक टीनेज लव स्टोरी है, जो न केवल युवा दर्शकों को भोजपुरी सिनेमा से जोड़ने का कार्य करेगी, बल्कि पेरेंट्स के दिल को भी छू जाएगी।
धर्मेंद्र सिंह ने बताया —
"कहानी ऐसी है कि कॉलेज गोइंग एज के कलाकारों के जरिए यूथ इसे अपने से जोड़ पाएंगे। इस फिल्म को देखने के बाद हर माता-पिता भी भावुक हो उठेंगे।"
🎥 निर्देशक धीरू यादव का अलग हटकर अंदाज़
फिल्म का निर्देशन धीरू यादव कर रहे हैं, जो लीक से हटकर सामाजिक संदेश वाली सशक्त फिल्में बनाने के लिए प्रसिद्ध हैं। उनका मानना है कि भोजपुरी सिनेमा को अब कंटेंट बेस्ड और युवा-उन्मुख फिल्में चाहिए — यही उनके निर्देशन की सबसे बड़ी विशेषता है।
🌟 नई पीढ़ी के कलाकारों की दमदार एंट्री
इस फिल्म से अभिनेता नवोदित निखिल सिंह अपना फिल्मी सफर शुरू कर रहे हैं, जिन्हें स्टेज ओटीटी के ऑडिशन में चयनित किया गया। उनके साथ होंगी ब्यूटीफुल आंचल पांडेय, जिनकी जोड़ी इस फिल्म की जान मानी जा रही है। थिएटर और एक्टिंग क्लास की मजबूत पृष्ठभूमि से आए निखिल सिंह इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
🎬 प्रोडक्शन टीम और स्टारकास्ट का पावरहाउस
फिल्म के निर्माता केशव महेश्वरी हैं, जो युवा सोच के साथ भोजपुरी सिनेमा में नई क्रांति लाना चाहते हैं।
फिल्म के लेखक अनिल कुमार शर्मा, डीओपी सत्य प्रकाश, संगीतकार शिवम सिंह यादव व रत्नेश कुमार सिंह, गीतकार रागिनी उपाध्याय व कैलाश कमल, डांस मास्टर महेश आचार्य, फाइट मास्टर दिनेश यादव, प्रोडक्शन कंट्रोलर योगेश पांडेय, स्टिल फोटोग्राफर बिट्टू बिहारी, पीआरओ रामचंद्र यादव हैं।
मुख्य कलाकारों में शामिल हैं:
निखिल सिंह, आंचल पांडेय, संजय पांडेय, संदीप यादव, मनोज टाइगर (बताशा चाचा), धर्मेंद्र सिंह, अनूप अरोरा, महेश आचार्य, कमलेश गौतम (रवि), अमन पांडेय, राजन कानू, रजनीश यादव, जे के चौहान आदि।
🗺️ फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के विभिन्न लोकेशन्स पर होगी
निर्माता केशव महेश्वरी ने कहा —
"भोजपुरी फिल्मों को अगर मुख्यधारा से जोड़ना है तो हमें कंटेंट, विज़न और प्रेजेंटेशन को बदलना होगा। STAGE OTT जिस तरह से कंटेंट आधारित फिल्मों को बढ़ावा दे रहा है, वह निश्चित रूप से एक क्रांतिकारी कदम है।"
🔗 #STAGE #OTT #DheeruYadav #ProSonuYadav #DharmendraSingh #Aediflore
📸 भविष्य की ओर बढ़ता भोजपुरी सिनेमा, अब मिलेगा नया आयाम!
हिंदी संवाद न्यूज़। दिल से हिंदी।।
Team Head, Hindi Samvad News
Mo.9455148926
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know