उतरौला बलरामपुर - मोहल्ला सुभाष नगर के हाटन रोड पर स्थित कृषि बीज गोदाम का सोमवार को नगर पालि का अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप चन्द गुप्त ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गोदाम प्रभारी व कृषि विशेषज्ञ डाक्टर जुगुल किशोर के द्वारा किसानों को आवश्यक खाद की उपलब्धता की जानकारी ली।और सम्बन्धित कर्मचारियों से स्टॉक की स्थिति पर चर्चा की। निरीक्षण के दौरान अनूप चन्द गुप्ता ने कहा कि न्याय पंचाय त स्तर पर खाद का वितरण सुचारू रूप से किया जा रहा है।उन्हों ने यह भी बताया कि यूरिया का सरकारी मूल्य 266 रुपये प्रति बोरी निर्धारित की गई है और खाद की कोईकमी नहीं है। किसान नजदी की वितरण केन्द्र पर जाकर आसानी से सरकारी दर पर खाद प्राप्त कर सकते हैं।
श्री गुप्ता ने किसानों को भरोसा दिलाया किअगर कोई विक्रेता उनसे अधिक मूल्य वसूलने की कोशिश करता है, तो किसान तुरन्त इसकी शिकायत कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों के हितों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है और प्रशासन इस पर लगा तार निगरानी रख रहा है।निरीक्षण के दौरान उतरौला देहात मंडल अध्यक्ष मेलाराम वर्मा भी मौजूद रहे। इस मौके पर किसानों ने खाद की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने पर सन्तोष व्यक्त किया।
यह कदम किसानों में विश्वास बढ़ाने और खाद्य की कालाबाजारी पर रोक लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know