उतरौला बलरामपुर - विकास खण्ड उतरौला अन्तर्गत ग्राम अमया देवरिया मे पाँच दिव सीय ख़मसा मजलिस का आयोजन 24 सफ़र यानी19 अगस्त से लेकर 28 अगस्त तक सफ़र यानी 23 अगस्त की रात्रि लगभग 8:00 बजे से शुरू होगा।  मोनिस हुसैन रिज़वी एडवोकेट उर्फ राशिद ने बताया की हर साल की तरह इस साल भी ख़म सा मजलिस का आयो जन ग्राम अमया देवरिया में स्थित दरगाह हज़रत अब्बास अस पर 24 सफ़र से लेकर 28 सफ़र तक किया जाएगा है। ख़मसे की पहली मजलिस को दिल्ली से आये हुए मौलाना सैय्यद इब्ने हसन ज़ैदी साहब के द्वारा खेताब किया जायेगा, दूसरी मजलिस को मुज़फ्फर नगर से आये हुए मौलाना सैय्यद अतहर अब्बास ज़ैदी साहब के द्वारा खेताब किया जायेगा, तीसरी मजलिस को दिल्ली से आये हुए मौलाना सैय्यद ज़ाफ़र अली रिज़वी साहब भी खेताब करेंगे, चौथी मजलिस को ईरान से आये हुए मौलाना सैय्यद ज़मीर अब्बास जाफरी साहब के द्वारा खेताब किया जायेगा, 28 सफ़र को मुसलमा नों के पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद साहब व उनके नवासे हज़रत इमाम हसन अस, के शहादत के मौके पर मोमनीन अमया देवरिया के बैनर तले ख़मसे की आख़री मजलिस को मुज़फ्फर नगर से आये हुए मौलाना मोहम्मद हुसैन हुसैनी साहब ख़िताब करेंगे, बाद मजलिस शबीहे ताबूत की ज़िया रत भी कराई जाएगी। जिसकी नक़ाबत जनाब ज़ीशान आज़मी साहब करेंगे। जिसमे दूर दराज़ के लोग भी शिरकत करेंगे। 

         हिन्दी संवाद न्यूज से
        असगर अली की खबर
         उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने