मुख्यमंत्री ने जनपद गोरखपुर में रीजेन्सी हॉस्पिटल का लोकार्पण किया

प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में देश व प्रदेश की
स्वास्थ्य सुविधाओं में व्यापक परिवर्तन आया : मुख्यमंत्री

जनपद गोरखपुर में 260 बेडेड अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का निर्माण होना स्वयं में एक बड़ी उपलब्धि

रीजेन्सी हॉस्पिटल में एक छत के नीचे कॉर्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, ऑन्कोलॉजी आदि से जुड़ी स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त होंगी

पूर्वी उ0प्र0 की 05 करोड़ जनता के लिए
यह अस्पताल स्वास्थ्य सुविधा का बेहतरीन केन्द्र बनेगा

प्रदेश में रायबरेली स्थित एम्स के साथ ही अब गोरखपुर में एम्स का निर्माण हो चुका

गोरखपुर में बी0आर0डी0 मेडिकल कॉलेज गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य सुविधाएं
प्रदान कर रहा, जनपद में दर्जनों नये अस्पताल खुल चुके

भाभा एटोमिक रिसर्च सेन्टर तथा टाटा कैंसर हॉस्पिटल के साथ
 मिलकर वाराणसी के बी0एच0यू0 में कैंसर उपचार की
सुपर स्पेशियलिटी सुविधा उपलब्ध करायी गयी

प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत 5.5 करोड़ लोगों को
05 लाख रु0 तक की निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रहीं

लखनऊ : 17 अगस्त, 2025

     उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में देश व प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं में व्यापक परिवर्तन आया है। जनपद गोरखपुर में 260 बेडेड अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का निर्माण होना स्वयं में एक बड़ी उपलब्धि है। इसमें एक छत के नीचे कॉर्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, ऑन्कोलॉजी, कैथ लैब, 80 बेडेड आई0सी0यू0 आदि से जुड़ी स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त होंगी। इस अस्पताल के मॉडर्न ओ0टी0 में इंफेक्शन की सम्भावना नगण्य होगी। पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी बिहार तथा नेपाल के लोगों को गोरखपुर में यह सुविधा प्राप्त होना अत्यन्त प्रशंसनीय कार्य है। श्री तन्मय मोदी ने अपने नाम के अनुरूप पूरी तन्मयता के साथ यह सुविधाएं प्रदान करायी हैं।
मुख्यमंत्री जी आज जनपद गोरखपुर में रीजेन्सी हॉस्पिटल का लोकार्पण करने के पश्चात आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने हॉस्पिटल का निरीक्षण कर वहां की चिकित्सीय व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अस्पताल उपचार का माध्यम होता है, लेकिन पर्याप्त सतर्कता व सावधानी न बरतने पर इंफेक्शन की सम्भावना बनी रहती है। यह स्थिति मरीज के लिए जानलेवा साबित होती है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए रीजेन्सी के साथ मिलकर इस नये सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का यहां शुभारम्भ किया जा रहा है। इस क्षेत्र की 05 करोड़ जनता के लिए यह अस्पताल स्वास्थ्य सुविधा का केन्द्र बनेगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि रीजेन्सी हॉस्पिटल ने जनपद कानपुर से अपनी यात्रा प्रारम्भ की थी। रीजेन्सी हॉस्पिटल को कानपुर में स्वास्थ्य सुविधाओं का बैकबोन माना जाता है। कोविड काल खण्ड के दौरान भी रीजेन्सी हॉस्पिटल ने बेहतरीन सेवाएं प्रदान कीं। अब कानपुर के अतिरिक्त अन्य जनपदों में भी रीजेन्सी हॉस्पिटल की चेन प्रारम्भ हुई है। यदि स्थानीय स्तर पर कोई व्यक्ति इस चेन में निवेश करता है, तो इस हॉस्पिटल की टीम के अनुभव का लाभ तथा हब एवं स्पोक का नया मॉडल प्राप्त होगा। जिस स्वास्थ्य सुविधा के लिए यहां नागरिकों को दिल्ली-मुम्बई जैसे बड़े शहरों में जाना पड़ता है। वह सुविधा उन्हें अपने ही जनपद में उपलब्ध होगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में 10 वर्ष पूर्व स्वास्थ्य सुविधाओं की दयनीय स्थिति थी। रायबरेली में स्थित एम्स के साथ ही अब गोरखपुर में एम्स का निर्माण हो चुका है। गोरखपुर में बी0आर0डी0 मेडिकल कॉलेज बेहतरीन सुविधाएं प्रदान कर रहा है। जनपद में दर्जनों नये अस्पताल खुल चुके हैं। अब बस्ती, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, देवरिया, महराजगंज आदि जनपदां में मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो चुका है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बलिया में राज्य सरकार नये मेडिकल कॉलेज का निर्माण करने जा रही है। आजमगढ़, अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, गोण्डा, बहराइच, अयोध्या, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, गाजीपुर, जौनपुर, चन्दौली, सोनभद्र, मीरजापुर आदि जनपदों में मेडिकल कॉलेज का निर्माण या तो प्रारम्भ हो चुका है या फिर इस वर्ष प्रारम्भ होने जा रहा है। भाभा एटोमिक रिसर्च सेन्टर तथा टाटा कैंसर हॉस्पिटल के साथ मिलकर वाराणसी के बी0एच0यू0 में कैंसर उपचार की सुपर स्पेशियलिटी सुविधा उपलब्ध करायी गयी है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पहले गरीबों को महंगी स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त होना एक चुनौतीपूर्ण कार्य था। प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत 5.50 करोड़ लोगों को 05 लाख रुपये तक की निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही है। आयुष्मान भारत तथा मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना वंचित लोगों को विधायक अपनी निधि से 25 लाख रुपये तक की सहायता उपचार के लिए प्रदान कर सकता है। मुख्यमंत्री राहत कोष से एक वर्ष में 1100 करोड़ रुपये गरीबों को उपलब्ध कराये गये हैं। यह सुविधाएं पहले पिक एण्ड चूज पर आधारित थीं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि स्वास्थ्य के इस क्षेत्र में हमें नये मॉडल प्रदान करने पड़ेंगे। गोरखपुर के चिकित्सों ने आज से 22-23 वर्ष पूर्व गुरु गोरखनाथ चिकित्सालय के माध्यम से एक नया मॉडल आगे बढ़ाया था। ब्लड बैंक प्रभारी एवं डिप्टी सी0एम0ओ0 के रूप में डॉ0 अवधेश अग्रवाल वहां विगत कई वर्षां से अपनी निःशुल्क सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। पहले गोरखपुर में आई0सी0यू0, डायलिसिस तथा ब्लड सेपरेटर यूनिट की सुविधा नहीं थी, लेकिन डॉ0 अग्रवाल के प्रयासों से यहां यह सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं। अब यहां एन्जियोप्लास्टी, बाईपास सर्जरी, लंग्स, लिवर व किडनी ट्रांसप्लाण्ट आदि सुपर स्पेशियलिटी सुविधाओं से युक्त अपग्रेडेड मॉडल बनाने की आवश्यकता है।
सांसद श्री रवि किशन शुक्ल ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, चिकित्सकगण तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।  
-----

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने