बलरामपुर -मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बलरामपुर और इससे संबद्ध सभी महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 30 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। विश्वविद्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय, बलरामपुर परिसर में परास्नातक प्रथम वर्ष तथा सभी सम्बद्ध शासकीय, अशासकीय और स्वपोषित महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष और परास्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश-प्रक्रिया जारी है। प्रवेश हेतु विद्यार्थियों का समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है जिसकी अंतिम तिथि 18 अगस्त 2025 निर्धारित थी। छात्रहित को ध्यान में रखते हुए कुलपति प्रो रविशंकर सिंह ने समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2025 तक बढ़ा दी है। इसके साथ ही मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय, बलरामपुर परिसर में परास्नातक कक्षाओं के लिए 20 जुलाई 2025 को अधिसूचना जारी की गई थी। इसके अन्तर्गत विश्वविद्यालय परिसर में 6 संकायों के 12 विषयों में भी प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश हेतु इच्छुक विद्यार्थी उक्त 12 विषयों में प्रोग्राम सेलेक्शन हेतु आवेदन कर सकते हैं।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know