सुरेश वाडकर और एस.के. तिवारी की "गगन में छाए बदरा" की शूटिंग पूरी,सनातन वर्ल्ड म्यूजिक पर रिलीज होगा।
मुंबई, 5 अगस्त 2025 - तिवारी प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही हिंदी भक्ति गीत "गगन में छाए बदरा" की शूटिंग मुंबई में पूरी हो गई है। इस गीत को सुरेश वाडकर ने अपनी आवाज दी है, जबकि संगीत सतीश देहरा ने दिया है और गीत सुधाकर शर्मा ने लिखा है। सनातन वर्ल्ड म्यूजिक कंपनी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो सनातन धर्म की शिक्षाओं और संस्कृति को संगीत के माध्यम से प्रचारित करता है। यह कंपनी विभिन्न प्रकार के भक्ति गीतों और महाकाव्यों को प्रस्तुत करती है, जिनमें वेद, उपनिषद, पुराण, शास्त्र, रामायण, महाभारत और गीता जैसे महत्वपूर्ण ग्रंथ शामिल हैं।
अभिनेता एस.के. तिवारी ने बताया की मुझे बहुत खुशी है कि हमारी टीम ने इस भक्ति गीत को बनाने में अपना पूरा प्रयास लगाया है। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह गीत पसंद आएगा और उन्हें आध्यात्मिकता की भावना से जोड़ने में मदद करेगा।" सनातन वर्ल्ड म्यूजिक ने पहले ही हज़ारों भक्ति गाने रिलीज़ किए हैं, जिनमें बॉलीवुड के सुपरहिट गायक शामिल हैं। अब "गगन में छाए बदरा" को भी उनके प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा।
"गगन में छाए बदरा" जल्द ही सनातन वर्ल्ड म्यूजिक पर रिलीज किया जाएगा। दर्शकों को इस भक्ति गीत का थोड़ा इंतजार करना होगा।

एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know